सार
जो लोग पान मासले को खाने के शौकीन हैं तो वह राजस्थान में आने से पहले सोच लें। क्योंकि अब यहां पान मसाला नहीं मिलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में तंबाकू के उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जयपर. सावधान, अब पान मासाला खाने बालों के लिए एक बुरी खबर आई है। जो लोग इसको खाने के शौकीन हैं तो वह राजस्थान में आने से पहले सोच ले। क्योंकि अब यहां पान मसाला नहीं मिलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में तंबाकू के उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
घोषणा पत्र में शामिल था 'पान मसाला'
सीएम अशोक गहलोत ने यह घोषणा बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर की है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने इनको खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया है। इसी साल हुए प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में तंबाकू पर प्रतिबंध की बात कही थी, जिसे उन्होंने पूरा कर दिया।
ऐसा करने वाला तीसरा राज्य बना राजस्थान
बता दें कि एक सरकारी बयान के अनुसार महाराष्ट्र, बिहार के बाद राजस्थान देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जहां इन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध है। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि इससे हर साल राज्य में हजारों लोगों की मौत हो रही है। इसकी वजह से प्रदेश के सैंकड़ों युवा कैंसर की चपेट में आ रहे हैं।
जारी किया गया नोटिफिकेशन
सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि मैग्निशियम कार्बोनेट निकोटिन तंबाकू, मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, स्टोरेज और वितरण पर रोक लगाई गई है। वहीं चोरी के माल की बिक्री पर सख्ती करने के लिए पूरी तरह से रोक लगाने की योजना बनाई जा रही है।