सार

भीलवाड़ा के आसींद में 28 जनवरी को भगवान देवनारायण की जयंती का बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस खास मौके पर 
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)राजस्थान दौरे पर आ सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर खास तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भीलवाड़ा (राजस्थान). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में आ सकते हैं। 28 दिसंबर को भीलवाड़ा जिले के आसींद में गुर्जरों के लोक देवता देवनारायण की 1111 वी जयंती का कार्यक्रम होना है। बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आएंगे। हालांकि पीएम के इस दौरे को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन यह दौरा लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि इस संबंध में भाजपा पदाधिकारियों ने जयपुर कार्यालय में बैठक भी की है।

पीएम मोदी को सुनने डेढ़ लाख लोग आएंगे 
गौरतलब है कि राजस्थान में आगामी 10 महीने बाद चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में करीब 75 से ज्यादा विधानसभा सीटों में गुर्जर समाज के लोग रहते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनावों से पहले गुर्जर वोट बैंक को साधने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान में आएंगे। गौरतलब है कि गौरतलब है कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान में मानगढ़ धाम और माउंट आबू आ कर गए थे। भीलवाड़ा में होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सभा भी होना प्रस्तावित है। जिसमें भीलवाड़ा और आसपास के जिलों से करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है। भाजपा नेता सतीश पूनिया समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं।

बीजेपी ने गहलोत सरकार के लिए तैयार किया बड़ा प्लान
जयपुर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में और भी कई निकले हुए हैं। अब आगामी फरवरी महीने में भारतीय जनता पार्टी बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए उतरेगी। इसके अलावा नए वोटरों को जोड़ने के लिए 9 मतदाता अभियान भी चलाया जाएगा। वहीं फरवरी में ही पार्टी के लिए चुनाव का फंड जुटाने के लिए समर्पण निधि अभियान शुरू होगा। जिसके जरिए पार्टी फंड जुटाएगी।

यह भी पढ़ें-इस आदिवासी कपल ने दिल्ली-राष्ट्रपति-मोदी का सिर्फ नाम सुना था, अब खिलाएंगे मीठे आलू, बाजरा-मकई के फूड