गरीब और मजलूमों की बात करने वाले नेता एक मामूली गलती के लिए सरेआम ड्राइवर की डंडों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। गिड़गिड़ाता ड्राइवर माफी मांगता जा रहा लेकिन नेताजी हैं कि गुस्सा कम होता ही नहीं।

जयपुर। सत्ता का मद जब सिर चढ़कर बोलता है तो कई बार वह लोकनिंदा का विषय भी बन जाता है। श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर में सत्ता के मद में चूर एक नेताजी का मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। बीच सड़क पर नेताजी एक ड्राइवर को लाठी से पीटते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस का नेता बताए जा रहे शख्स की दरिंदगी देख कोई भी कांप जाए। बीच सड़क पर एक कमजोर की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और नेताजी को लोग कोसते नजर आ रहे।

मामूली बात को लेकर आया गुस्सा

मामला रायसिंहनगर गांव के रेलवे फाटक के करीब का है। किसी मामूली बात को लेकर सफेदपोश को गुस्सा आ गया और उसने ड्राइवर की डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फाटक बंद होने की वजह से वाहनों की कतार लग गई। इसी दौरान फाटक पर खड़ी कांग्रेस नेता की कार में पीछे से आई कार हल्की सी टकरा गई। इसके बाद कार सवार कांग्रेस नेता का पारा आसमान पर चढ़ गया।

"

फिर क्या था..नेताजी ने उठाई लाठी और...

गुस्साए कांग्रेसी नेता अशोक रॉयल ने सरे बाजार दबंगई दिखाते हुए कार चालक की डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी। हालांकि, कार ड्राइवर कांग्रेस नेता अशोक रॉयल से माफी मांगता रहा। मगर, नेताजी अपनी दबंगई दिखाने में जुटे हुए थे। देखते ही देखते आसपास पूरा मजमा लग गया। काफी संख्या में लोग आ गए लेकिन नेताजी का रौब देखकर कोई उनको रोकने की जुर्रत नहीं कर रहा था। हालांकि, ड्राइवर की हालत देख मौके पर मौजूद कुछ लोग बीच बचाव करने भी पहुंचे। मगर, नेताजी लगातार मारपीट करते रहे। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पूरे प्रकरण को लेकर रायसिंहनगर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच करना शुरू किया है।

यहभीपढ़ें:

बच्चोंकोकोरोनावैक्सीनलगवानाचाहिएयानहीं? वैक्सीनकोलेकरमनमेंउठरहेहरसवालकायहांजानिएजवाब

125 वर्षीयस्वामीशिवानंदकीविनम्रताकेकायलहुएपीएममोदी-राष्ट्रपतिभी, जानिएक्योंतोड़नापड़ादोनोंकोप्रोटोकॉल

महाराष्ट्रमेंकौनसीखिचड़ीपकरही, देररातराजठाकरेसेमिलनेपहुंचेनितिनगडकरी, बोले-नयाघरदेखनेआयाथा