सार
राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सत्तााधारी पार्टी कांगेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जमीन घोटाले का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला किसान की करीब 50 करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा किया है।
सीकर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जमीन घोटाले का बड़ा आरोप सामने आया है। एक महिला किसान का आरोप है कि डोटासरा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके परिवार की करीब 50 करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा जमा लिया। जो अब परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। मामले में किसान परिवार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर अनिश्चतकालीन धरना देकर घोटाले की सीबीआई जांच व न्याय की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।
शेखावाटी विवि के पास हड़पी जमीन
सीकर जिले की कटराथल निवासी विमलेश देवी ने कलेक्ट्रेट पर परिवार सहित धरना देने के साथ कलक्टर को ज्ञापन दिया है। जिसमें उसने बताया कि उसकी कटराथल में शेखावाटी विश्वविद्यालय के पास जमीन है। जो उसके ससुर मोहनलाल खीचड़ ने बेटे हरदम को गिफ्ट की थी। करीब 50 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की इस जमीन पर नजदीक रहने वाले राकेश ने गाय भैंसों का लोन दिलाने की बात कही। जिसने धोखे से खाली स्टांप पर परिवार के लोगों के हस्ताक्षर व अंगूठा लगवाते हुए शीशराम व सुल्तान आदि के नाम फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। बाद में आरोपियों ने उस पर एक करोड 70 लाख रुपये का बैंक लोन ले लिया। जिसका भुगतान परिवार को नहीं कर उसकी किश्तें ओवर ड्यू कर दी। फिर उल्टा उन्हें ही बैंक की कुर्की का डर दिखाया। बाद में आरोपी उसके पति महिपाल व बेटे हरमन को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा से मिलवाने ले गए। जहां डोटासरा ने जमीन कुछ दिनों के लिए उनके नाम करने की बात कही। जो बाद में डोटासरा की पुत्रवुध मोनिका सहित चार लोगों के नाम कर दी गई। तब से परिवार जमीन के न्याय के लिए भटक रहा है।
डोटासरा को बताया मास्टर माइंड, धमकी देने का आरोप
धरने पर बैठे परिवार ने जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड पीसीसी चीफ को बताते हुए परिवार को धमकी देने का आरोप भी लगाया। विमलेश का कहना है कि जब वह जमीन के न्याय के लिए पीसीसी चीफ डोटासरा के पास गई तो उन्होंने परिवार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की धमकी दी। उसके ससुर की तरह मरने को मजबूर कर देने की बात भी कही। आरोप है कि धरने से पहले बुधवार सुबह भी एक आरोपी मनोज ने घर आकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।
पहले भी उठा था विवाद
जमीन का ये विवाद पहले भी उठ चुका है। कुछ महीनों पहले मामले में विमलेश देवी जलदाय विभाग की टंकी पर भी चढ़ गई थी। जिसे बमुश्किल नीचे उतारा गया था। उस समय पीसीसी चीफ ने उन पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।