सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले से एक ममता को कलंकित करने वाला ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक पत्थर दिल मां ने अपने दो जिगर के टुकड़े यानि मासूम बच्चों की फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली।
 

जयपुर (राजस्थान). कहते हैं कि मां एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी जहां की ममता और प्यार समाहित होता है। वह अपने बच्चों की खुशी के लिए अपने प्राण दांव पर लगा देती हैं। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले से एक ममता को कलंकित करने वाला ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक पत्थर दिल मां ने अपने दो जिगर के टुकड़े यानि मासूम बच्चों की फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली।

फूल से बच्चों को अपने हाथों से मार डाला
दरअसल, दिल को झकझोर देने वाली ये घटना जयपुर जिले के गोविंदगढ़ इलाके के सिंगोद खुर्द गांव से सोमवार देर रात को सामने आई है। मनीषा नाम की महिला ने 10 साल की बेटी विनम्रता और डेढ़ साल के पुत्र काव्यांश की हत्या के बाद खुद भी मर गई। पुलिस ने तीनों के शव मौके से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। साथ ही आसपास और परिवार के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

कांस्टेबल पति एक महीने की छुट्टी पर आया था घर
बता दें कि मृतक महिला का पति  रविन्द्र आरएसी की बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। जो इस घटना से एक दिन पहले ही एक महीने की छुट्टी काट कर कल ही जयपुर आया हुआ था। शुरुआती जांच में पुलिस को इस घटना के पीछे पारिवारिक कलह और पति-पत्नी का आपसी विवाद सामने आ रहा है। गोविंदगढ़ पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए हैं।

पति के जाते ही महिला ने उठाया ये कदम
मृतका का पति छुट्‌टी के बाद सोमवार को ही ड्यूटी पर गया था। बताया जाता है कि जाने से पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। उसके एक दिन बाद वह देर रात मृतका अपने बच्चों के साथ कमरे में सोने चली गई। फिर आधी रात के बाद मनीषा ने अपने कमरे में लगे पंखे के फंदा बनाकर अपनी 10 साल की बेटी विनम्रता और डेढ़ साल के बेटे काव्यांश को लटका दिया और खुद ने भी खिड़की के फंदा लगाकर झूल गई।

यह भी पढ़ें-Shocking: पबजी-फ्री फायर की उधारी चुकाने के लिए नाबालिग लड़के ने 12 साल के भाई की हत्या की, फिर शव गाड़ दिया

यह भी पढ़ें-ये कैसी मां: जो 5 बेटियों को मार कर खुद भी मर गई, एक साथ इस हाल में 6 लाशें देख इलाके के लोग भी डर गए