सार
जयपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस महामारी के खिलाफ जंग में डॉक्टर और नर्स एक बार फिर 'धरती के भगवान' बनकर उभरे हैं। ऐसी ही दिल को छू लेने वाली एक मार्मिक तस्वीर राजस्थान से सामने आई है। जहां नर्सों के बलिदान को हर कोई प्रणाम कर रहा है।
जयपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस महामारी के खिलाफ जंग में डॉक्टर और नर्स एक बार फिर 'धरती के भगवान' बनकर उभरे हैं। ऐसी ही दिल को छू लेने वाली एक मार्मिक तस्वीर राजस्थान से सामने आई है। जहां नर्सों के बलिदान को हर कोई प्रणाम कर रहा है।
बच्चे के साथ-साथ पूरा परिवार कोरोना संक्रमित
दरअसल, नागौर जिले के बासनी गांव में एक संक्रमित महिला ने 14 अप्रैल को बच्चे को जन्म दिया दिया था। मां के साथ-साथ उसका नवजात बच्चा भी पॉजिटिव है। दोनों एक ही अस्पताल में अलग-अलग वार्ड में भर्ती है। बच्चे के माता-पिता के साथ परिवार के 9 सदस्य संक्रमित हैं।
नवजात के मां बन गईं अस्पताल की नर्से...
पूरा परिवार के संक्रमित होने के चलते अब सबसे बड़ी समस्या थी कि बच्चे की देखरेख कौन करेगा। ऐसे में नवजात संभालने के लिए आइसोलेशन वार्ड का पूरा स्टाफ जुटा हुआ है। जहां अस्पताल की नर्स एक मां की तरह मासूम की ध्यान रख रही हैं। वह समय-समय पर आकर उसको देखा गोद तक उठाती हैं। जव वह रोने लगता तो उसको खिलौना दिखाकर चुप करा देती हैं।
देश की पहली घटना, जब एक दिन का शिशु हुआ संक्रमित
जानकारी के अनसुार, देश में यह अभी तक ऐसी पहली घटना है, जब एक दिन के बच्चे को कोरना ने अपनी चपेट में ले लिया था। जब डॉक्टरों ने शिशु को देखा तो उनकी आंखों से भी आंसू छलक आए थे।
2 हजार पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
बता दें कि रविवार के दिन राजस्थान में 69 नए केस सामने आए। अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2152 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक पूरे प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है।