सार

यह वारदात नेशनल हाइवे-90 पर अटरू थाना क्षेत्र के पास शनिवार रात को हुई। जहां बदमाशों ने बाइक सवार पति-पत्नी को रोककर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी महिला को बदहवाश हालत में छोड़कर दोनों बाइकों पर बैठकर फरार हो गए। 

कोटा (राजस्थान). महिलाओं के साथ हैवानियत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक सनसनीखेज घटना राजस्थान के बारां जिले से सामने आई है, जहां 4 से 5 बदमाशों ने दंपत्ति को बंधक बना लिया। इसके बाद पत्नी का पति के सामने गैंगरेप किया। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

हाइवे के किनारे हाथ-पैर बंधे पड़े थे पति-पत्नी
यह वारदात नेशनल हाइवे-90 पर अटरू थाना क्षेत्र के पास शनिवार रात को हुई। जहां बदमाशों ने बाइक सवार पति-पत्नी को रोककर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी महिला को बदहवाश हालत में छोड़कर दोनों बाइकों पर बैठकर फरार हो गए। एक ट्रक चालक ने दपत्ति को देखा तो वह खेत में बुरी हालत में पड़े हुए थे और बचाओ-बाचाओ चीख रहे थे। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची महिला अचेत हालत में पड़ी थी। वहीं उसके पति के हाथ-पैर और मुंह भी बंधा हुआ था। महिला को फौरन एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद पीड़िता ने अपने पूर्व पति और चार अन्य लोगों पर गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया।

बीवी की साड़ी से पति को बांधा फिर पत्नी का किया रेप
पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति और 8 साल की बहन के साथ कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने जा रही थी। इसी दौरान रात करीब 10 बजे छजावा बावड़ी  पर कुछ लोग आए और बाइक को रोक दिया। जिसके बाद जान से मारने की धमकी  देकर बीच सड़क पर जबरदस्ती मेरे कपड़े उतार लिए। साड़ी से पति के हाथ-पैर और मुंह बांध दिया। फिर वह बारी-बारी मेरा रेप करते रहे। जबकि मेरी बहन पास खड़ी रोती रही। आरोपियों के जाने के बाद नाबालिग बहन सड़क पर खड़ी बहन और जीजाजी को बचाने के लिए चीखती रही। वहां से निकल रहे वाहनों को रुकवाने की कोशिश की तब जाकर एक अकेला देखकर एक ट्रक चालक ट्रक को रोका।

पूर्व पति ने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर किया कांड
मामले सामने आते ही आला अफसर हरकत में आए और सभी महिला के बयान लेने अस्पताल जा पहुंचे। अटरू थाने से एसएचओ सहित एसपी विनीत कुमार बंसल, एएसपी विजय स्वर्णकार मौके पर पहुंच गए। फौरन आरोपियों को पकड़ने और जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया। अधिकारी सुबह  टीम के साथ मौका मुआयना करने के लिए पहुंचे। बता दें कि पुलिस ने मामले में पीड़िता के पूर्व पति और उसका भाई सहित कुछ अन्य को नामजद आरोपी बनाया है।