सार
मृतक मकबूल की मां ने अपनी बहू व एक बंगाली चिकित्सक द्वारा बेटे की हत्या की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व पुलिस की जांच में सामने आया कि उसकी हत्या पत्नी मदीना ने ही की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में ईद के दिन मां की मांग पर कब्र से निकाले गए बेटे मकसूद के शव ने उसकी हत्या का सनसनीखेज राज खोल दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व पुलिस की जांच में सामने आया कि उसकी हत्या पत्नी मदीना ने ही की थी। जो अपने पति के कथित अवैध संबंधों व उसकी मारपीट से दुखी होकर की गई थी। कोतवाली थाना प्रभारी उदयसिंह ने बताया कि वार्ड 52 की लुहारों का मोहल्ला निवासी आरोपी पत्नी मदीना लुहार (27) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच अब भी जारी है।
पहले चुन्नी, फिर मोबाइल चार्जर से गला दबाकर की हत्या
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पत्नी ने सोते हुए पति की हत्या की थी। उसने पहले चुन्नी से पति का गला दबाया। पर उससे पूरी तरह कामयाब नहीं होने पर उसने मोबाइल चार्जर के तार से उसका गला दबा दिया।
मां की मांग पर खुली कब्र से हुआ खुलासा
फतेहपुर के लुहारों के मोहल्ले में दो जुलाई को 29 वर्षीय युवक मकसूद की मौत हो गई थी। जिसे नजदीक ही एक कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। लेकिन, इसके बाद मां मैना ने पुलिस थाने पहुंचकर बेटे की हत्या बहू द्वारा किये जाने की आशंका जताई। जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसडीएम दयानंद रुहेल की मौजूदगी में मृतक का शव रविवार को फिर कब्र से बाहर निकला गया। जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर फिर उसे दफनाया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मकसूद की मौत गला दबाने से होना सामने आया। अब चूंकि मौत के वक्त उसकी पत्नी मदीना ही घर में थी। ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे सख्ताई से पूछताछ की। जिसमें उसने पति की हत्या किया जाना कबूल कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मदीना मृतक के अवैध संबंधों व आए दिन की मारपीट से परेशानी थी। जिससे दुखी होकर उसने पति की हत्या कर दी।
मौत के दिन शादी में गई थी मां, पत्नी ने खोला मौत का राज
मामले में मृतक मकबूल की मां ने अपनी बहू व एक बंगाली चिकित्सक द्वारा बेटे की हत्या की आशंका जताई थी। उसने बताया कि जिस दिन मकबूल की मौत हुई उस दिन वह एक शादी में गई हुई थी। जब घर आई तो मकबूल का जनाजा उठाया जा रहा था। जिसे देख वह बेसुध हो गई। पर जब अगले दिन उसने अपनी बहू से बेटे के बारे में पूछा तो उसने मौत की वजह फांसी बताई। जिसके बाद मां ने पुलिस से बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
विरोधभासी बयानों में फंसी मदीना
आरोपी पत्नी मदीना पुलिस की पूछताछ में खुद ही अपने बयानों में फंस गई। उसने पहले तो मकसूद को अकेले ही फंदे से उतारने की बात कही। बाद में बंगाली चिकित्सक को बुलाकर उसे नीचे उतारना कबूला। मामले में जब चिकित्सक से पूछा तो उसने इससे इनकार कर दिया। ऐसे में उस पर शक गहरा गया। बाद में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो टूटकर उसने जुर्म कबूल कर लिया।
इसे भी पढ़ें- झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: आसमान से आई 2 भाइयों की मौत, मासूम स्कूल से घर लौट रहे थे और हो गया धमाका