सार
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की 14 मई की सेकंड शिफ्ट में कैंसल होने वाले पेपर की रिएग्जाम पहले 22 जून को होने वाली थी आयोजित, लेकिन नकल रोकने के लिए इंतजाम रहे नाकाफी। अब 2 जुलाई को होगा पेपर।
जयपुर (jaipur). राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 14 मई की दूसरी शिफ्ट का कैंसल हुआ पेपर की परीक्षा अब दो जुलाई को आयोजित की जानी है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरु कर दी है। पहले यह परीक्षा 22 जून को आयोजित की जानी थी, लेकिन नकल रोकने के ठोस इंतजाम समय पर पूरे नहीं हो सके तो इस परीक्षा का आयोजन अब 2 जुलाई को किया जाना है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किए हैं। एडीशनल डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड की बिनीता ठाकुर ने बताया कि दो जुलाई को होने वाली इस परीक्षा को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। नकल रोकने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं । जिस तरह से पहले एग्जाम कंडक्ट कराते समय जितनी स्ट्रिक्ट तैयारी की गई थी, इस बार भी उससे कहीं ज्यादा सख्ती होगी।
14 मई को जयपुर में रद्द हो गया था पेपर, सोशल मीडिया पर लीक हुआ
दरअसल राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के करीब 4400 पदों के लिए मई महीने में 13 से 16 तारीख तक चार शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित होने वाली परीक्षा से कुछ देर पहले ही जयपुर के झोटवाड़ा में स्थित एक एग्जाम सेंटर से पर्चा आउट हो गया था। परीक्षा से पहले ही यह सोशल मीडिया पर आ गया था। जांच करने पर पाया गया कि कुछ देर में जो पेपर दिया जाना है, वह यही पर्चा है। इस कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। प्रदेश के सभी सेंटर्स से दूसरी पारी की परीक्षा को बंद कर दिया गया था। इस परीक्षा में करीब दो लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सभी के लिए रिएग्जाम की पहले 22 जून की तारीख दी गई थी लेकिन अब इसे बदलकर दो जुलाई कर दिया गया है।
अब तक तीस हुए अरेस्ट, इसमें पुलिसवाले भी शामिल
राजस्थान में आयोजित इस चार दिन की परीक्षा में नकल करने और अन्य तरह से परीक्षा प्रभावित करने के मामले में पुलिस ने जयपुर समेत कई जिलों से तीस से भी ज्यादा लोगों को पकड़ा है। इनमें स्कूल संचालक समेत अन्य लोग शामिल है। कुछ डमी कैंडिडेट भी हैं। यहां तक कि परीक्षा की सुरक्षा संभाल रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर को भी इस मामले में पकड़ा गया है।
इसे भी पढ़े- Video: कहीं पति पत्नी की मौत, कहीं ट्रेन से कट गए 3 दोस्त, राजस्थान भर्ती परीक्षा में यूं बिलखती नजर आईं युवती