Video: कहीं पति पत्नी की मौत, कहीं ट्रेन से कट गए 3 दोस्त, राजस्थान भर्ती परीक्षा में यूं बिलखती नजर आईं युवती
वीडियो डेस्क। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों से अलग अलग नजारे देखने को मिले। सेंटर्स पर बटन काट दिए गए, कपडे उतरवा दिए गए। जूते चप्पल निकलवा दिए गए। नौ बजे से शुरु होने वाली परीक्षा में साढ़े आठ बजे तक पहुंचने की समय बाध्यता थी। सभी सेंटर्स पर इसका सख्ती से पालन भी किया गया।
वीडियो डेस्क। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों से अलग अलग नजारे देखने को मिले। सेंटर्स पर बटन काट दिए गए, कपडे उतरवा दिए गए। जूते चप्पल निकलवा दिए गए। नौ बजे से शुरु होने वाली परीक्षा में साढ़े आठ बजे तक पहुंचने की समय बाध्यता थी। सभी सेंटर्स पर इसका सख्ती से पालन भी किया गया। यही कारण रहा कि कई सेंटर्स पर कुछ मिनट देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। वे सेंटर्स संचालकों के सामने रोते गिडगिड़ाते रहे लेकिन उनकी एक नहीं चली। वहीं अलवर में देर रात ट्रेन की चपेट में आने से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। उनकी पहचान लालजी, बबलेश और विक्रम मीना के रुप में की गई है। तीनों के शव के चीथडे़ पटरियों पर करीब तीन सौ मीटर क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किए हैं। तीनों का परीक्षा सेंटर जयपुर था और राजगढ़ से जयपुर आने वाली ट्रेन का इंतजार करने के दौरान तीनों रेलवे की पटरियों पर टहल रहे थे। तीनों ने ही हैडफोन लगाया हुआ था। इस दौरान तीनों को डबल डेकर ने कुचल दिया। वहीं राजस्थान के सीकर जिले में जयपुर रोड पर बीती रात भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पति- पत्नी व भाई की दर्दनाक मौत हो गई। यहां जयपुर रोड पर मंढा मोड़ पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पर पलट गया। जिसके नीचे दबने से तीनों की मौत हो गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव ट्रक के नीचे से निकालकर खाटूश्यामजी की मोर्चरी में रखवाए गए। जहां आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।