सार
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पूर्व भाजपा पार्षद जगदीश सोनी के बेटे की हत्या के बाद से सांप्रदायिक तनाव है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। बुधवार को कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया है।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पूर्व भाजपा पार्षद जगदीश सोनी के बेटे की हत्या के बाद से सांप्रदायिक तनाव है। स्थिति नियंत्रित करने के लिए धुंचा बाजार इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी भी कैंप कर रहे हैं। इस बीच उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया है।
केस दर्ज करने के बाद पुलिस अधिकारी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आए थे। महिलाओं ने सड़क पर आकर पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ युवकों ने पथराव किया। मौके पर तैनात जवानों ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। दरअसल, मंगलवार की रात गांधीनगर निवासी पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के 26 वर्षीय पुत्र रतन लाल की हत्या कर दी गई थी।
इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मीठा राम जी का खेड़ा का रहने वाले राहुल सेन, कालू उर्फ सोयल, मुस्ताक, हुसैन, गोलू व एक अन्य आरोपी के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया है। कालू को कोटा रोड तथा मुस्ताक को निंबाहेड़ा से उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया है।
मोक्ष धाम चौराहे के पास हुई थी हत्या
रतन लाल की हत्या मंगलवार देर रात मोक्ष धाम चौराहे के पास हुई थी। उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इस दौरान तीन-चार युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मार डाला। समुदाय विशेष के आरोपी होने की सूचना के कारण सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। मंगलवार रात करीब 11.30 सुभाष चौक सहित पुराने शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- रोते हुए मासूम पड़ोसी अंकल से बोली- मेरी मां को क्या हुआ है, पापा ने क्यूं मारा, पिता की हैवानियत देख दहले लोग
इस बीच सैंकड़ों लोग थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए थे। सूचना मिलने पर एडीएम गीतेश श्री मालवीय, एएसपी कैलाश संधु, डीएसपी बुधराज सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व सांसद सीपी जोशी ने भी रात डेढ़ बजे कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होने प्रदर्शनकारियों को भी समझाने की कोशिश की। घटना के विरोध में सर्वसमाज ने बाजार बंद की घोषणा कर रखी है, जिसका असर भी जिले में नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान बॉर्डर पर फिर पाकिस्तान ने की नापाक हरकत, पुलिस प्रशासन में हड़कंप जानिए पूरा मामला