सार

राजस्थान के कई शहरों में कल तक कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। लेकिन अब इस भीषण सर्दी से आज प्रदेश के लोगों को मामूली राहत मिली है। अगले 4 से 5 दिन सर्दी का असम बिल्कुल कम रहेगा। वही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। ्लेकिन मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
 

अलवर (राजस्थान). पहाड़ी इलाकों से चलने वाली सर्द हवाओं के चलते राजस्थान में चली शीतलहर से अब राजस्थान के लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन सर्दी का असम बिल्कुल कम रहेगा। वही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। राजस्थान में आज भी शीतलहर का असर कम होने के चलते पारा जमाव बिंदु के ऊपर पहुंच चुका है। वही सुबह हवा का दबाव कम रहने से लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास भी नहीं हुआ है।

1 से 2 दिन में बारिश होने के भी आसार...
राजस्थान के माउंट आबू फतेहपुर और जोबनेर जैसे इलाकों में आज तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में तो आज न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वही राजस्थान में उत्तरी हवा का दबाव भी कम हो चुका है राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह बादल छाए रहे। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अगले 1 से 2 दिन में बारिश होने के भी आसार है। यह बारिश एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से होगी जो बेहद मामूली होगी।

 मकर सक्रांति तक राजस्थान में सर्दी होगी कम
वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो आज राजस्थान में सीकर करौली झुंझुनू चूरू समेत करीब 10 जिलों में हल्की शीत लहर चलने की संभावना है। हालांकि इससे ज्यादा सर्दी का एहसास नहीं होगा। राजस्थान में अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने वाला है। अगले 2 दिन में तापमान में दो से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मकर सक्रांति तक राजस्थान में अब सर्दी का एहसास कम होगा।

कश्मीर-हिमाचलऔर लद्दाख की हवाओं का राजस्थान में होगा असर
वहीं राष्ट्रीय मौसम केंद्र के जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और लद्दाख जैसे इलाकों में मकर सक्रांति के बाद बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में वहां से चलने वाली सर्द हवाएं दिल्ली राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों की तरफ रुख करेगी प्रोग्राम ऐसे में राजस्थान में सर्दी का असर तो बढ़ेगा ही। वही तापमान एक बार वापस मानस में भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान बना कश्मीर: रेगिस्तान का जर्रा-जर्रा जमने लगा, सावधान कहर बरपा रही ठंड, माइनस में तापमान