सार
राजस्थान में जारी भारत जोड़ो यात्रा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां राहुल गांधी का लंच बन रहा था वहां से कई बदमाश पकडे़ गए है। रसोई में बड़ी प्लानिंग को देने वाले थे अंजाम, पकड़ाए। पुलिस ने पूछताछ की शुरु।
सवाई माधोपुर (sawai madhopur). राजस्थान के सवाई माधोपुर के कई गांवों से इस समय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजर रही है। सब कुछ तय प्लानिंग के अनुसार हो रहा है लेकिन इस बीच सवाई माधोपुर जिले से बड़ी खबर है। जिले में आज और कल दो दिन और यात्रा का रुट है। लेकिन इस रूट के बीच जिले के बामनवास से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बामनवास में पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खाना बनाने वाले टैंट के पास से कई संदिग्ध पकडे़ हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर मामला जानने का प्रयास कर रही है।
राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं का बनता है खाना, पकड़े गए बदमाश
इस टैंट में राहुल गांधी और पूरी यात्रा के लोगों के लिए खाना बन रहा था और आज होने वाले कई कार्यक्रम के लिए तैयारी चल रही थी। लेकिन टैंट में आग लगाने की कोशिश के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। पूरे मामले के बारे में लोकल पुलिस अफसरों के साथ ही राहुल गांधी की पर्सनस सिक्योरिटी को भी सूचित किया गया है। फिलहाल फरार अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
खाना बनाने से खाने तक लगाए गए है तीन टेंट
जांच कर रही मलारना डूंगर पुलिस ने बताया कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र के टोंड गांव में तीस बीघा जमीन पर तीन टैंट बनाए गए हैं। इसमें एक बड़े टैंट में खाना बनाया जा रहा है। एक अन्य टैंट में सीनियर लोगों और नेताओं के लिए खाना खाने के बंदोबस्त किए गए हैं। तीसरे टैंट में अन्य लोगों के लिए और कार्यकर्ताओं के लिए इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान खाने पीने की पूरी जिम्मेदारी कांग्रेसी नेता ज्ञानचंद मीणा निभा रहे हैं।
पहले मवेशी खदेड़ टेंट को नुकसान पहुंचाया, फिर कर रहे थे बड़ी प्लानिंग
मीणा ने मलारना डूंगर पुलिस को बताया कि सोमवार देर रात करीब बारह बजे के आसपास किचन टैंट के नजदीक कुछ गायें आ गई। वहां पर एक कार और एक बाइक आकर रुकी। उसमें से उतरे लोगों ने गायों को किचन में खदेड़ दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ता गायों को भगाने मे लग गए। लेकिन वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने संदिग्धों की बातें सुनी कि वे टैंट में आग लगाने की तैयारी कर रहे थे। इसकी सूचना तुरंत ज्ञानंचद को दी गई।
ज्ञानचंद ने तुरंत पुलिस को बुलाया और एसएचओ राजकुमार अपनी टीम लेकर मौके पर आ गए। वहां पर पुलिस ने छापेमारी की तो भगदड़ मच गई। चार संदिग्धों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है और लोग फरार हो गए। पूरे जिले में उनकी तलाश की जा रही है। इन संदिग्धों की क्या प्लानिंग थी, इस बारे में पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
यह भी पढ़े- क्या राजनीति में एंट्री करने वाली हैं प्रियंका गांधी की बेटी, मां और मामा साथ यूं आईं नजर...देखिए तस्वीरें