सार
राजस्थान के चितौड़गढ़ से जो खबर सामने आई है, वह बेहद शर्मनाक है। जहां एक 50 साल का पिता अपनी ही नाबालिग बेटी का तीन साल से रेप कर रहा था। मासूम ने अपने परिवार की बदनामी की खातिर किसी को यह बात नहीं बताई। लेकिन जब पीड़िता ने अपनी टीचर के सामने दर्द बयां किया तो रोंगटे खड़े हो गए।
चित्तौड़गढ़. राजस्थान में रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दरिंदा पिता अपनी ही नाबालिग बेटी से 3 साल तक रेप करता रहा। डर के मारे अपने पिता के गंदे कामों के बारे में नाबालिग किसी को नहीं बता पाई। लेकिन जब बात हद से ज्यादा बड़ी तो नाबालिग ने यह बात अपने टीचर को बताई। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं आरोपी पिता को भी हिरासत में ले लिया गया है।
हैवान पिता 3 सालों से लगातार रेप कर रहा था
चित्तौड़गढ़ की गंगरार पुलिस ने बताया कि आरोपी 50 साल का पिता अपनी 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 साल की बेटी से पिछले 3 सालों से लगातार रेप कर रहा था। नाबालिग ने यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन रविवार रात को जब बात हद से ज्यादा बड़ी तो यह बात को सोमवार को पीड़िता ने अपने टीचर को बताई। जिसके बाद टीचर ने इसकी सूचना पुलिस और चाइल्डलाइन टीम को दी।
पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस भी शॉक्ड
चाइल्डलाइन टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल पहुंचकर नाबालिग बच्ची से काउंसलिंग की। जब पीड़िता ने सारी आपबीती बताई तो उसे पुलिस थाने ले जाया गया। जहां पुलिस ने भी उसके बयान दर्ज किए। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं देर रात पुलिस ने आरोपी पिता को भी हिरासत में ले लिया है। नाबालिग अब बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रहेगी।
शर्मनाक हैं ये मामले
यह पहला मामला नहीं है जब राजस्थान में किसी पिता ने अपनी बेटी के साथ रेप किया हो। इससे पहले भी कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं। बीते दिनों राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां सगे पिता और भाई ने ही बेटी से करीब 2 साल तक रेप किया था। हालांकि इस मामले में अभी जांच चल रही है।