सार
राजस्थान के अजमेर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां तीन साल की बेटी से मां इतना परेशान हो गई कि उसकी हत्या कर डाली। वह इतनी बेरहम निकली की जिस वक्त मासूम मां का आंचल पकड़कर सो रही थी, उसी दौरान महिला ने उसका गला दबा दिया।
जयपुर. नवजात बेटियों को सड़क पर फेंकने के कई मामले आपने सुने और पढ़े होंगे। लेकिन राजस्थान के अजमेर का यह मामला अलग है। अजमेर में एक महिला ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। बेटी की उम्र सिर्फ तीन साल की थी। जो दूसरी बच्ची जन्मी उसकी उम्र अभी कुछ ही दिन की है और अब मां का दूध नहीं मिलने के कारण उसकी हालत गंभीर होती जा रही है। अजमेर जिले की पुलिस और बच्ची के परिजन हत्यारी मां को दो दिन से तलाश कर रहे हैं। उसके पता नहीं चल पा रहा है। इस घटना से पूरे मौहल्ला सदमे में है।
मुस्कान मां का आंचल पकड़कर सो रही थी...और मां ने कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार वारदात गुरुवार दोपहर की है और रिपोर्ट शुक्रवार शाम की गई है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि सुंदरपुरा क्षेत्र में रहने वाले सोमपाल की पत्नी ज्योत्सना ने अपनी बेटी मुस्कान को मौत दे दी। मुस्कान सिर्फ तीन साल की थी और मां का आंचल पकड़कर सो रही थी। मुस्कान के पिता सोमपाल और दादा जगदीश गुरुवार दोपहर घर में नहीं थे। इस दौरान मां ने वारदात कर डाली।
जिस दिन नवजात ने घर में रखा था कदम, उसी दिन मां ने की मारने की कोशिश
सोमपाल ने पुलिस को बताया कि वह टाइल्स लगाने का काम करता है। चार साल पहले उड़ीसा में रहने वाली ज्योत्सना से शादी की थी। शादी के बाद बेटी हुई उसका नाम मुस्कान रखा। उसके बाद कुछ दिन पहले सिंतबर के महीने में ज्योत्सना ने एक और बेटी को जन्म दिया। सात दिन बाद मां और नवजात को घर लाया गया। सोमपाल ने बताया कि जिस दिन ज्योत्सना को घर लाए उसी दिन उसने गुस्से में मुस्कान की जान लेने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने उसे बचा लिया।
पढ़िए क्यों क्रूर बनी मां और कर दी बेटी की हत्या
ज्योत्सना का कहना था कि उसे बेटा चाहिए था। परिवार ने ज्योत्सना को समझा दिया। उसके बाद गुरुवार को सोमपाल अपने पिता को इलाज के लिए जयपुर लाया था। शाम को पड़ोसियों का फोन आया कि ज्योत्सना घर में नहीं है। छोटी बच्ची रो रही है और बड़ी बेटी अचेत पड़ी है। पुलिस को सूचना दी तो पता चला कि ज्योत्सना ने गला दबाकर मुस्कान की हत्या कर दी और अब वह फरार हो गई। शुक्रवार शाम को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-अभी मां भी नहीं बोल पाई थी मासूम, उससे पहले ही जिंदगीभर का गम दे गया सड़क हादसा