सार
राजस्थान के सीकर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के तीन दिन बाद ही दूल्हा माथा पीट रहा है।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में मंदिर में शादी के बाद रात को टॉयलेट करने गई एक नई नवेली दुल्हन गायब हो गई। शादी के तीसरी रात को तीन बजे उसने पति को बाथरूम जाने की बात कही, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। दूल्हे के पिता ने श्रीमाधोपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
गरीब समझ ढाई लाख रुपये में की शादी
श्रीमाधोपुर के कोलवा के रहने वाले नानगराम मीणा ने बताया, जयपुर के शाहपुरा तहसील के बिशनगढ़ में उसके भाई के समधी बाबूलाल मीणा ने उसके बेटे ओमप्रकाश की गरीब परिवार में शादी करवाने की बात कहते हुए ढाई लाख रुपए की मांग की। इस पर उसने सहमति जताते हुए एक लाख रुपए बिशनगढ़ जाकर उसके बेटे जीतू व बेटे के साढू गोरधन उर्फ गोधा मीणा के सामने दिया। इसके दो दिन बाद ही गोरधन के मोबाइल से फोन कर उसने शादी के लिए उन्हें बकाया डेढ लाख रुपए लेकर दौसा बुला लिया। जहां एक होटल में रुपए लेने के बाद उन्होंने अंजू नाम की एक लड़की से बेटे ओमप्रकाश की शादी एक मंदिर में करवा दी। शादी के बाद सभी एक साथ गांव आ गए। दुल्हन अंजू दो दिन तक परिवार में सामान्य तरीके से रही। तीसरी रात को ही वह टॉयलेट करने के नाम पर कमरे से बाहर चली गई। जिसके बाद लौटकर नहीं आई। आरोप है कि आरोपी दुल्हन अपनी सास के सोने के गहने भी अपने साथ लेकर फरार हो गई। लड़के की मां भी पूरी ज्वेलरी चले जाने से दहाड़े मारकर रो रही है। पीड़ित ने बताया कि उनके साथ बाबूलाल व गोरधन ने ठगी का पूरा खेल षडय़ंत्रपूर्वक किया है। जिन्होंने शादी के बाद अंजू के मोबाइल नम्बर लेकर उसे संपर्क में रहने की बात भी कही थी।
पुलिस पर असयोग का आरोप
नानगराम ने बताया, ठगी का शिकार होने के बाद वे मामले की रिपोर्ट श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में करवाने गए तो पुलिस ने उनका सहयोग नहीं किया। इस पर वे शिकायत लेकर एसपी के पास गए। इसके बाद कोर्ट में इस्तगासा पेश कर थाने में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ जल्द व सख्त कार्रवाई की मांग की है।