सार
राजस्थान के सीकर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पुलिस को अपनी शिकायत में जो बताया उसे सुनकर तो पुलिस ने वहां से लौटा दिया लेकिन अब कोर्ट की दखल के बाद केस दर्ज किया है। दरअसल युवक अपनी लुटेरी बीवी के खिलाफ केस किया है।
सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर शहर के दाता रामगढ़ थाना इलाके से एक हैरान करने वाली खबर आई है। दाता रामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले 25 साल के रामलाल ने नागौर जिले की रहने वाली 21 साल की सोनिया के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दरअसल सोनिया की शादी 1 साल पहले रामलाल के साथ हुई थी लेकिन कुछ दिन पहले वह घर से लाखों रुपयों के जेवर और कैश लेकर भाग गई। इस मामले में जब रामलाल ने केस दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया आखिर कोर्ट के द्वारा हुए इस्तगासा से मंगलवार शाम को यह मुकदमा दर्ज किया गया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
सोनिया के दूसरे पति ने किया चौंकाने वाला खुलासा
उधर सोनिया के पति रामलाल ने पुलिस के सामने तगड़ा खुलासा कर दिया है। रामलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सोनिया पहले से शादीशुदा थी। सीकर के ही खाचरियावास इलाके में रहने वाले ओमप्रकाश से सोनिया ने पहले शादी कर ली थी, लेकिन उसके बाद उसे छोड़ दिया था। ना तो उसे तलाक दिया ना ही उसके साथ रहती थी।
लुटेरी बीवी ने नहीं बताई दोनों शादी की बात, अब फसा रही तीसरे पति को
रामलाल से सोनिया ने दूसरी शादी की और इस बारे में ना तो रामलाल को बताया और ना ही ओमप्रकाश को जानकारी दी गई। रामलाल के यहां सोनिया करीब 1 साल रही और उसके बाद उसने जोधपुर में रहने वाले खेमाराम से कुछ दिन पहले शादी कर ली । पुलिस को जब शादियां करने वाली इस दुल्हन के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस भी दंग रह गई । रामलाल ने पुलिस को बताया कि सोनिया अपने हर पति को कुछ दिन में ही लूट कर फरार हो जाती है । अपने दो पति के साथ तो वह इस तरह की वारदात कर चुकी है अब वह तीसरे पति के साथ रह रही है । पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े- दुल्हन के सच ने उड़ा दिए दूल्हे के होश, थाने पहुंचा FIR कराने...बोला-बीवी मेरा मर्डर कराने वाली है!