सार
कोविड वैक्सीन सप्लाई का टेंडर देने के नाम पर की गई ठगी। कोविड-19 के वैक्सीन को एयरपोर्ट से प्रदेश के 33 जिलों में पहुंचना था।
राजस्थान। कोरोना संकट से तो देश करीब-करीब उबर चुका है लेकिन कोविड के नाम पर ठगों की चांदी कट रही है। राजस्थान का एक व्यक्ति से दिल्ली के एक ठग के झांसे में आ गया। ठग ने प्रदेश के 33 जिलों में कोविड वैक्सीन पहुंचाने के लिए वाहनों और ड्राइवर्स के लिए टेंडर दिलाने का झांसा दिया और फिर व्यापारी को अपनी जाल में फंसा लिया। श्रीराम नीमकाथाना के भूदाली रोड़ का रहने वाला है। उसने बताया कि व्यवसाय के सिलसिले से वह दिल्ली आया जाया करता था। उसी दौरान उसका परिचय गोविंद तुलस्यान से हुआ। यह परिचय करीब 2010 में हुआ था। धीरे-धीरे उसका परिचय उनके बेटे मिनाल और बेटी कविता से भी हुआ।
फोन कर टेंडर दिलाने का दिया ऑफर
उसके मुताबिक, 2021 मई में एक दिन गोविंद तुलस्यान ने फोन कर उसे एक ऑफर दिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में उसका कुछ हाईलेवल अधिकारियों से परिचय है। राजस्थान में वैक्सीन पहुंचाने के लिए गाड़ियों व ड्राइवर्स का टेंडर हो रहा है। मंत्रालय की तरफ से कोविड-19 के वैक्सीन को एयरपोर्ट से प्रदेश के 33 जिलों के सीएमएचओ कार्यालय तक पहुंचाने के लिए वाहन व चालकों का टेंडर किया जा रहा है।
श्रीराम की मानें तो उसे फायदा बताकर करीब ढाई करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट में टेंडर मिलने की बात कही गई। इसके बाद उन लोगों ने समय समय पर आवश्यकता बताकर धन वसूली का काम शुरू किया।
जून 2021 को गोविंद व उनका बेटा मिनाल नीमकाथाना आए थे। टेंडर के लिए कुछ छोटे-मोटे खर्च के नाम पर दस लाख रुपये लेकर चले गए। बाद में उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पहले पैसे वापस देने का दिलासा देते रहे फिर पैसे देने से मुकर गए। श्रीराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दिल्ली के रहने वाले गोविंद तुलस्यान, उनके बेटे मिनाल, बेटी कविता के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत की।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में फिर भारी बारिश का दौर: 10 अगस्त तक होगी जोरदार बरसात, 13 जिलों में अलर्ट