सार
पहले भी मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश के जयपुर और भरतपुर संभाग में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात का ही अलर्ट जारी किया था। 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान लगाया गया था।
सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के पूर्वी जिलों में शनिवार रात को तूफान की भारी तबाही के बाद रविवार को भी प्रदेश में अंधड़ की आशंका है। धूलभरी आंधी के साथ इस दौरान कहीं कहीं बरसात भी हो सकती है। जिसका असर भी पूर्वी राजस्थान में ही रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (Jaipur) के अनुसार आज जयपुर और भरतपुर संभाग के सात जिलों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। जिसके साथ ही कुछ इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बरसात भी हो सकती है।
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार को जयपुर और भरतपुर संभाग के अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, सीकर, सवाई माधोपुर और झुंझुनूं जिलों के कई इलाकों में बादल छाएंगे। इसके साथ अचानक धूलभरी हवाएं चलेगी। जिसके साथ कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में फिलहाल एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जो काफी कमजोर है। रविवार के बाद इसका असर पूरी तरह खत्म हो जाएगा। ऐसे में आंधी व बरसात की गतिविधियों पर रोक लग जाएगी।
बढ़ेगा तापमान, सताएगी लू
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में अब आगामी सात दिनों तक नए पश्चिमी विक्षोभ के आसार नहीं है। ऐसे में प्रदेश में कम से कम सात दिन गर्मी फिर आमजन की परेशानी बढ़ाएगी। इस दौरान मौसम साफ रहने के साथ तेज धूप खिलेगी। वहीं, लू भी लौटेगी। जिसका असर खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा रहेगा।
शनिवार को आंधी-तूफान से तबाही
शनिवार को सीकर में ही भयंकर तूफान ने जमकर तबाही मचा दी। तूफान का सबसे ज्यादा असर फतेहपुर कस्बे में देखने को मिला। जहां पेड़ गिर गए, रास्ते बाधित हो गए। घरों में पानी भर गया। एक बड़ा टावर तो उड़कर एक मकान पर गिरा। जिससे तेज धमाके के साथ पूरे मकान में दरारें आ गई। सुबह उठकर देखा तो तबाही का मंजर हर ओर दिख रहा था। हर जगह पेड़, पोल, तार, होर्डिंग्ज और टेंट टूटे-बिखरे पड़े थे।
इसे भी पढ़ें
तस्वीरों में देखिए राजस्थान की तबाही का मंजर : ताश के पत्तों की तरह गिरे पेड़, कई घरों के उड़ गए छत
मानसून का मिजाज भांपने में माहिर होती हैं टिटहरी, अंडे देकर बता देती हैं कैसी होगी बरसात, ऐसे मिलते हैं संकेत