सार
पाकिस्तान से बॉर्डर पार अब ड्रोन का उपयोग कर ड्रग की तस्करी को अंजाम दे रहा है। आज पुलिस व बीएसएफ के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाही करते हुए फिर सात किलो हेरोइन व स्मगलरों के ग्रुप को अरेस्ट किया। हेरोइन की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
श्रीगंगानगर. पाकिस्तान से राजस्थान की बॉर्डर का उपयोग करते हुए हेरोइन तस्करी का फिर एक बड़ा मामला सामने आया है। प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में पाकिस्तान से उड़कर आए ड्रोन द्वारा फिर से हेरोइन के पैकेट फेंके गए हैं। जिन्हें बीएसएफ, सीआईडी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अलग अलग बॉर्डर एरिया से जब्त किया है। हेरोइन की मात्रा करीब सात किलो बताई जा रही है। जिसकी सूचना पर जांच एजेंसियों के हाई कमान के ऑफिसर भी मौके पर पहुंचे। मामले में तस्करी के पांच आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। जिनसे जांच एजेंसियां स्ट्रिक्ट पूछताछ कर रही है।
दो जगहों से पकड़े गए सात पैकेट, दो ड्रोन से हुई तस्करी
पुलिस व बीएसएफ के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के बॉर्डर एरिया से हेरोइन के सात पैकेट पकड़े गए हैं। जो दो अलग अलग जगहों पर सप्लाई किए गए थे। इनमें से छह पैकेट 12 एफ ए गांव के पास व एक पैकेट केसरीसिंहपुर एरिया पकड़ा गया है। पाकिस्तान से हेरोइन की सप्लाई दो ड्रॉन से होने की संभावना है, क्योंकि एक ड्रॉन की क्षमता साढ़े तीन किलो वजन उठाने की होती है और पकड़ी गई हेरोइन की क्वांटिटी सात किलो है।
पांच हिरासत में
पुलिस सुत्रों के अनुसार ड्रॉन के माध्यम से आई हेरोइन को स्मगलिंग के लिए ले जाने के लिए 5 आरोपी आए थे। पुलिस ने इन पांच लोगों को भी हिरासत में लिया है। इनमें से दो लोग बॉर्डर एरिया, दो पंजाब व एक खानुवाली एरिया का है। जिनसे जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
पहले भी पकड़ी गई थी 35 करोड़ की हेरोइन, अलर्ट टीम ने की कार्रवाई
पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले भी बॉर्डर एरिया में ड्रोन से हेरोइन पहुंचाने के कई मामले पकड़े गए थे। अप्रेल महीने में ही अनूपगढ़ में पाकिस्तान से तस्करी से आई करीब 35 करोड़ कीमत की हेरोइन जांच एजेंसियों ने जब्त की थी। जिसके बाद हरकत में आई बीएसएफ, पुलिस व सीआईडी की टीम ने फिर आज सुबह ये
कार्रवाई की है।