सार
पाक बॉर्डर के नजदीक स्थित राजस्थान के इस गांव में खेत में किसान को मिला सफेद सोना। जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपए तक आंकी गई है। खबर मिलने के बाद अफसरों के वाहन दनदनाते हुए पहुंचे। वहीं पुलिस एजेंसियां जांच में जुटी।
गंगानगर (ganganagar). पाकिस्तान की बॉर्डर से सटे हुए राजस्थान के गंगानगर जिले में आज सवेरे पुलिस अफसरों और अन्य जांच एजेंसियों के वाहन दनदनाते हुए निकले। एक किसान अपने खेत में था और उसके पास जो पैकेट था उसे जब्त कर लिया गया। किसान ने ही इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। सफेद सोना कहे जाने वाले इस पैकेट में रखे माल की कीमत करीब पांच करोड़ रुपए बताई गई है। यह हेरोईन है और इस पैकेट का वजन करीब पांच किलो है। यह पूरा घटनाक्रम आज सवेरे केसरीसिंह पुरा इलाके में स्थित सुरंदरपुरा गांव का है। इसकी जानकारी पुलिस (rajasthan crime news) को देने के अलावा बीएसएफ को भी दी गई है। बीएसएफ ने यह माल जब्त कर लिया है।
खेत में पड़े मिले पैकेट, करोड़ो की कीमत का निकला माल
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सवेरे किसान अपने खेतों में आया था। इस दौरान उसे एक पैकेट दिखाई दिया। उसमें पांच अलग अलग पैकेट थे। इन पैकेट में प्रत्येक में हेरोईन थी। इससे पहले भी पांच तारीख को गंगानगर में ही एक और पैकेट मिला था। इसमें करीब तीन छोटे पैकेट थे। इन छोटे पैकेट की कीमत भी करीब तीन करोड़ रुपए थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि बॉर्डर पार से ड्रोन की मदद से अक्सर हेरोईन के पैकेट फेंके जाते हैं। ये माल राजस्थान में तस्करों के लिए फेंका जाता है। लेकिन अधिकतर माल बरामद कर लिया जाता है।
पिछले एक साल में भी करीब दस से ज्यादा बार इसी तरह से हेरोइन फेंकी गई है बॉर्डर बार से। पिछले साल बीएसएफ ने कई ड्रोन कैमरों को नष्ट भी किया है। पाक की इस नापाक हरकत के कारण राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।
यह भी पढ़े- करोड़ों की हेरोइन के साथ मुंबई एरयपोर्ट पर पकड़ाया आरोपी, डीआरआई की कार्यवाही में हुआ चौकाने वाला खुलासा