सार


राजस्थान के सीकर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो बाल अपचारी संप्रेषण गृह से फरार हो गए। दोनों दिवाली मनाने के लिए भागे हैं।  दोनों इतने शातिर भागने के लिए जो ट्रिक अपनाई वो सबसे हटकर थी।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दीवाली मनाने के लिए दो बाल अपचारी संप्रेषण गृह से फरार हो गए। दोनों बाल अपचारी किसी गार्ड को धक्का देकर या फिर किसी से मारपीट कर फरार नहीं हुए। जबकि रात को अपने ही कमरे की दीवार में छेदकर फरार हुए हैं। हालांकि पुलिस ने एक बाल अपचारी को पकड़ भी लिया है। लेकिन दूसरे बालक जारी कर अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

जेल से भागने के लिए अपनाई गजब ट्रिक
जानकारी के मुताबिक जिस कमरे से दोनों बाल अपचारी भागे हैं। वहां कुल 6 बाल अपचारी है। शनिवार रात करीब 12:00 बजे दोनों बाल अपचारियों ने छेद करना शुरू किया। इसके लिए उन्होंने अपनी अलमारी में पहले से ही एक सरिया छिपाया हुआ था। गार्ड को आवाज न सुनाई दे इसके लिए अन्य चार बालक अपचारी जोर-जोर से गाने गा रहे थे और बर्तन बजा रहे थे। दीवार तोड़कर दोनों बाल अपचारी फरार हो गए। जैसी अन्य चार वहीं बैठे रहे।

शातिर इतने की सीसीटीवी को भी दे दिया चकमा
कुछ इस देर बाद जब गार्ड ने अंदर जाकर देखा तो नहीं पता चला कि वह बाल अपचारी भाग गए हैं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिसके बाद देर रात की अधिकारी मौके पर पहुंचे। और करीब 2 घंटे बाद एक बाल अपचारी को पकड़ भी लिया।  यह बालक अपचारी इतने शातिर हैं कि पकड़े न जाए इसके लिए सीसीटीवी कैमरा भी छत भी तरफ कर दिया।

राजस्थान में आए दिन हो रहीं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि इससे पहले सीकर के बाल संप्रेषण गृह में करीब 7 महीने पहले कपड़े सुखाने के बहाने गार्ड को धक्का देकर 8 बाल अपचारी फरार हो गए थे। इनमें से भी एक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। अब एक और बाल अपचारी के फरार होने की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।