सार
जयपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां दिव्यांग बच्चों के आश्रम में लगे हीटर में ब्लास्ट हो गया और इस धमाके में दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए। जिसमें से एक की मौक पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत सीरियस बताई जा रही है।
जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर से एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है। जयपुर के दिव्यांग घर में हीटर में ब्लास्ट होने के कारण 2 बच्चे जिंदा जल गए । उनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई है दूसरे की हालत बेहद गंभीर है। दोनों की उम्र 15-15 वर्ष है । दोनों दिमागी रूप से कमजोर थे, इसी कारण सरकारी विमंदित घर में उन्हें रखा गया था। इस घटना के बाद जयपुर की कानोता थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
सर्दी से बचने के चक्र में जल गए मासूम...
थाना पुलिस ने बताया कि जयपुर के जामडोली इलाके में स्थित घर में कुछ दिन पहले ही हीटर लगाए गए थे । घर में बड़ी संख्या में बच्चे और अन्य लोग भर्ती हैं। सरकार इस घर की देखरेख करती है और पूरा बंदोबस्त सरकार के विभागों के जरिए किया जाता है। आज तड़के करीब 4:00 बजे एक कमरे में सो रहे दो बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर चलाया गया था । अचानक थोड़ी देर में शॉर्ट सर्किट हुआ और हीटर में ब्लास्ट हो गया । इससे जसवंत और शुभम नाम के दो बच्चे झुलस गए । जिनमें जसवंत की मौत हो गई और शुभम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वह 50 फ़ीसदी से ज्यादा झुलस गया है।
जयपुर में विमंदित घर का मामला
पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे हीटर के नजदीक सो रहे थे । इस मामले में किस स्तर पर लापरवाही हुई है, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है । पुलिस ने बताया कि विमंदित घर में बिजली के पुरे कनेक्शन चेक किए जा रहे हैं । साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भी पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की है । उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले अलवर में भी इसी तरह से नींद में बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई थी। कमरे में अंगीठी जलाकर सोए बुजुर्ग दंपत्ति सवेरे तक नहीं उठे थे।