सार

राजस्थान में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला पहले दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। फिर उसके 21 महीने के बच्चे को उठाकर ले गए।


जयपुर. राजस्थान में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला की हत्या कर दी गई। फिर उसके 21 महीने के बच्चे को उठाकर ले गए। इसके बाद किडनेपर्स ने पति को एक मैसेज भेजा। संदेश को पढ़ते ही युवक बोला-मैं 30 लाख दूंगा, प्लीज एक बार मेरे बच्चे की शक्ल दिखा दो।

पिता बिलखते हुए बोला-एक बच्चे का चेहरा दिखा दो
दरअसल, यह खौफनाक वारदात मंगलवार शाम राजधानी जयपुर में सामने आई है। यहां के पॉश इलाके यूनिक टॉवर सोसाइटी में कुछ किडनेपर्स घुसे थे। उन्होंने पहले यहां रहने वाले रोहित तिवारी की पत्नी श्वेता की हत्या की। फिर इसके बाद उसके बेटे शुभम का अपहरण करके ले गए। इसके अलावा किडनेपर्स महिला के मोबाइल फोन को भी साथ ले गए। जहां उन्होंने रोहित के मोबाइल पर एक मैसेज करके बच्चे के एवज में 30 लाख की फिरौती मांगी। कुछ देर बद पीड़ित ने आरोपियों को कॉल करके कहा-हां मैं आपको 30 रुपए दे दूंगा, बस एक बार मेरे बेटे का चेहरा तो दिखा दो। हालांकि किडनैपर्स नहीं माने, और कहने लगे परसों तक रुपए लेकर गांधीनगर आ जाना। जगह और समय हम बता देंगे।

चाकू से रेती गई महिला की गर्दन 
पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंच गई। उन्होनें शंका जातते हुए बताया कि महिला की लाश के पास अदरक कूटने वाली मसूली और एक चाकू से मिला है। जिस पर खून के धब्बे हैं। ऐसा लगता है पहले युवती के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए होंगे। फिर उसकी चाकू से गला रेत दिया होगा। पुलिस का मनना है कि घटनास्थल को देखने के बाद लगता है कि आरोपी को कोई  पेशेवर नहीं हैं। बल्कि कोई उनका नजदीकी हो सकता है।

मालकिन का लाश देख चीखने लगी नौकरानी
रोहित तिवारी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। वह पिछले डेढ़ साल अपने परिवार के साथ यहां किराये पर फ्लेट लेकर रह रहा है। वो इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। युवक ने बताया कि जब घटना हुई उस वक्त मैं ड्यूटी पर था। सुबह करीब 10.30 पर पत्नी से बात हुई थी तब सब ठीक था। लेकिन शाम को जब हमारी नौकरानी ने दरवाजा खोला तो एक कमरे में श्वेता का शव लहुलूहान पड़ा था और सारा सामना बिखरा पड़ा था। लेकिन हमारा बेटा वहां पर नहीं था। नौकरानी ने जैसे लाश को देखा तो वह चीखने लगी, जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां आ गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।