सार

1 जुलाई को इंटरनेशनल जोक्स डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य हंसना और हंसाना है। इस दिन का इस्तेमाल आप पार्टनर के साथ अपना रिश्ता मजबूत करने के लिए कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे।

रिलेशनशिप डेस्क. कामकाज, घर परिवार की जिम्मेदारी के बोझ टले हर इंसान इतना दब गया है कि वो हंसना भूल गया है। 1 जुलाई को इंटरनेशन जोक्स डे (international joke day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि लोग हंसना ना भूले। भले ही चेहरे पर मुस्कान जोक पढ़कर या सुनकर आए। हंसने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। मानसिक शांति आती है। आज के दिन आप भी अपने आस-पास के लोगों चुटकुले सुना कर उन्हें मुस्कुराने का मौका दीजिए। इतना ही नहीं आप अपने पार्टनर के साथ आज जोक्स के जरिए प्यार जता सकते हैं। पांच जोक्स आपके लिए लेकर आए हैं जो अपने पार्टनर को इस मौके पर भेज सकते हैं या बाहों में भरकर सुना सकते हैं।


हंसी-खुशी, मस्ती-मजाक ऐसे भाव हैं जो इंसान को एक दूसरे से जोड़ता है। अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज है तो ये जोक सुनाकर आप उन्हें मना सकते हैं।

तनाव भरी जिंदगी में चुटकुले हमारे टेंशन को कम करके हमें खुश रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। तो अगर आप अपने कामकाज में इतने बिजी है कि पार्टनर को टाइम नहीं दे पा रहे हैं तो थोड़ा वक्त निकालिए और ये जोक सुनाकर रिश्तें में फिर से ताजगी लाइए। 

खुलकर हंसने से शरीर में खून की गति ठीक बनी रहती है। इससे हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन का प्रवाह होता है जो दिल की धड़कन को हेल्दी रखता है। इसलिए पार्टनर के दिल का ख्याल रखते हुए ये जोक सुना सकते हैं। 

हंसने से हम जवान और खूबसूरत भी रह सकते हैं। जब हम हंसते हैं तो हमारे चेहरे की मांसपेशियां अच्छी तरह काम करने लगती है। जिससे ब्लड फ्लो ठीक होता है। इससे चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती है। तो पार्टनर को खूबसूरत बनाए रखने के लिए इस जोक के जरिए हंसाइए। 

और जहां हंसी हो वहां तो प्यार होगा ही। तो रिलेशनशिप को ज्यादा गहरा करने के लिए एक जोक और सुना सकते हैं। 

और पढ़ें:

खाली पेट एक गिलास करेले के जूस से शुरुआत करें दिन, वजन कम होने के साथ मिलेंगे कई और फायदें

इस बीमारी से जूझ रही हैं श्रुति हासन,Video शेयर कर बोली- मेरा शरीर अभी ठीक नहीं है