सार

अगर आप भी अपने बॉयफ्रेंड को डोमिनेट करती हैं या बात-बात पर उसे अपने इशारों पर नचाती हैं, तो जरा संभल जाए आपकी यह गलती आपकी रिश्ते में दरार ला सकती है...

रिलेशनशिप डेस्क : गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड होना आज की जिंदगी में बहुत आम बात है, लेकिन कुछ ही रिश्ते होते हैं जो आगे बढ़ पाते हैं नहीं तो बहुत जल्दी उनका अंत हो जाता है। किसी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग की जरूरत होती है। लेकिन कई बार लड़कियों की ऐसी कुछ आदतें  होती है, जो लड़कों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है, जिसके चलते पार्टनर एक दूसरे पर भरोसा नहीं कर पाते हैं और लड़के, लड़की से तंग आकर रिलेशनशिप ही खत्म कर देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, ऐसी 5 चीजें जो अक्सर पार्टनर को पसंद नहीं आती है और इसे करने से आपको बचना चाहिए...

शक करना 
कुछ लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक करती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट को स्टॉक करती है और यह पता लगाने की कोशिश करती है कि उनका बॉयफ्रेंड किसी और के साथ तो रिश्ता नहीं बना रहा है। लेकिन आपकी यह हरकत आपके बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आती है और आपको इससे बचना चाहिए।

डोमिनेटिंग नेचर से तंग आते हैं पुरुष
अक्सर लड़कियों की आदत होती है कि उन्हें अपने मुताबिक ही हर चीज चाहिए होती है। ऐसे में वह अपने बॉयफ्रेंड को अपनी उंगलियों के इशारे पर नचाती हैं। वे सोचती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड हर काम उनसे पूछ कर करें, लेकिन लड़कों को डोमिनेटिंग नेचर वाली लड़कियां पसंद नहीं आती है।

इमोशनली ब्लैकमेल करना
अक्सर ऐसा होता है कि लड़कियां अपनी किसी बात को मनवाने के लिए या तो रोने लगते हैं या फिर अपने बॉयफ्रेंड को इमोशनली ब्लैकमेल करने लगती है। यह हरकत बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आती है और वह इस तरीके की लड़कियों से दूर भागते हैं।

बॉयफ्रेंड को स्पेस ना देना
लड़के हमेशा चाहते हैं कि उनकी पार्टनर उन्हें ज्यादा रोक-टोक ना करें। हर बात पर वह यह ना पूछे कि वह कहां जा रहे, किसके साथ जा रहे हो या क्यों जा रहे हैं? लड़कों को लड़िकयों का इस तरह टोकना पसंद नहीं आता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि अपने बॉयफ्रेंड को स्पेस दें। उसे अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ घूमने से मना ना करें।

दूसरों की बातों में ना आए
कई बार लड़कियां किसी फ्रेंड या किसी दूसरे पर्सन की बात सुनकर अपने  बॉयफ्रेंड से लड़ाई तक करने लगती है और बॉयफ्रेड की बात को सुनती तक नहीं है। लड़कियों की यह आदत लड़कों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। ऐसे में आप एक-दूसरे पर विश्वास करें, ना कि दूसरों की बातें सुनें।

ये भी पढ़ें- नौनिहालों के साथ ना करें जल्दबाजी: बच्चों को चलना सिखाने के दौरान माता-पिता इन चीजों का रखें ध्यान

Relationship Tips: इंटीमेट होने से पहले करें इन चीजों का सेवन, बेहतर होगी पार्टनर के साथ मैरिड लाइफ