सार

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच क्या पार्टनर के साथ रिलेशन बनाना सही है या गलत? आइए आपको बताते हैं, इसके लिए आपको क्या सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

रिलेशनशिप डेस्क : कोरोना महामारी (coronavirus) की तीसरी लहर तेजी से अपने पैर पसार रही है। इसके साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग और एक दूसरे से मिलना लोग काम कर रहे हैं, लेकिन अपने हसबैंड या पार्टनर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग कैसे की जाए, यह लोगों का बड़ा सवाल है? इंटिमेसी के दौरान क्या कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है और फिजिकल इंटिमेसी के दौरान किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पार्टनर के साथ रिलेशन बनाने के दौरान आपको क्या करना चाहिए...

ऐसे समय भूलकर भी ना बनाएं रिलेशन
कोविड-19 के खतरे के साथ ही ठंड का सीजन होने के कारण कई लोग सर्दी जुखाम से परेशान हैं। इस समय आप अपने पार्टनर से दूरी बनाकर रखें, क्योंकि भले ही आपका पार्टनर कोरोना पॉजिटिव नहीं हो, लेकिन सर्दी जुखाम और अन्य संक्रमण आपको लग सकता है। ऐसे में इस समय इंटिमेट ना हो।

लक्षण दिखने पर करें काम
अगर आपके पार्टनर में कोविड-19 या ओमिक्रॉन का कोई भी लक्षण नजर आता है, तो ऐसे समय आप उनसे दूरी बना लें। आप अलग-अलग कमरे में रहने लगे या फिर एक-दूसरे से कम से कम 2 मीटर की दूरी जरूर बनाएं। इस समय फिजिकल इंटिमेट होने से परहेज करें।

किस करने से करें परहेज
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आप अपने पार्टनर को किस करने से बचें, क्योंकि किस करने से वायरस एक-दूसरे को फैल सकता है। साथ ही अगर आप दोनों में से किसी को भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं तो भूल से भी किस नहीं करनी चाहिए और अपने ही घर में आइसोलेशन में चले जाना चाहिए।

पर्सनल हाइजीन का रखें ख्याल
फिजिकल इंटिमेसी के दौरान पर्सनल हाइजीन का ख्याल रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। रिलेशन बनाने से पहले भी आपको अच्छी तरह से खुद को सैनिटाइज करना चाहिए और इंटिमेसी के बाद भी आपको अपनी हाइजीन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है।

किसी नए इंसान से रिलेशन नहीं बनाएं
अगर आप किसी नए रिलेशनशिप में आए हैं, तो इस समय अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट ना हो, क्योंकि इस समय संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और आपको यह नहीं पता होगा कि आपका पार्टनर किन जगहों से होकर आया है और कैसे लोगों के बीच रहता है। ऐसे में इस दौरान इंटिमेट नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: आपकी इन हरकतों से बॉयफ्रेंड हो सकता है आपसे ब्रेकअप, आज ही सुधार लें ये गलती

Relationship Tips: इंटीमेट होने से पहले करें इन चीजों का सेवन, बेहतर होगी पार्टनर के साथ मैरिड लाइफ