सार
कहते हैं प्यार कब, किससे और कहां हो जाए कहा नहीं जा सकता है। लेकिन शादी के बाद बना रिश्ता अवैध हो जाता है। एक पति को अपनी पत्नी का खोने का गम सता रहा है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि शादी के 7 साल बाद उसकी पत्नी ने धोखा क्यों दिया।
ब्लैक डायरी: पहले से कोई शादीशुदा हो...एक खूबसूरत फैमिली लाइफ जी रहा हो और अचानक पति-पत्नी में से किसी एक को दूसरे इंसान से प्यार हो जाए और वो घर लौटे ही नहीं। ऐसा कभी सुना है। अवैध रिश्ते पनपते तो है, लेकिन उसमें भी वक्त लगता है। लेकिन राहुल (बदला हुआ नाम) को समझ नहीं आ रहा है कि अचानक उसकी पत्नी को किसी और से प्यार कैसे हो सकता है वो भी हॉलीडे पर। चलिए पूरी कहानी बताते हैं और एक्सपर्ट की राय जानते हैं।
35 साल के राहुल बताते हैं कि उनकी शादी को सात साल हो चुके हैं। 34 साल की पत्नी के साथ वो काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। कुछ वक्त पहले उनकी पत्नी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ वेकेशन पर जाने की बात कहीं। जिसे राहुल मना नहीं कर पाया। राहुल कहते हैं कि हम फैमिली प्लानिंग करने की सोच रहे थे। ऐसे में लगा कि ये उसके लिए अच्छा वक्त होगा। मां बनने के बाद वो कहां छुट्टी पर जा पाएगी। वो मालदीव में एक सप्ताह के लिए छुट्टी पर गई। पहले दो से तीन दिन तो उसने मैसेज और फोन किया कि वो उससे बहुत प्यार करती है। वो वहां पर उसे मिस कर रही हैं। लेकिन तीसरे दिन वो फोन और मैसेज करना बंद कर दी।
बतौर राहुल मैंने यहां से उसे कॉल किया। तो उसने कहा कि बैटरी चली गई थी। इसके साथ ही उसने कहा कि वो कुछ दिन और वहां रहेगी। चार दिन बाद उसने कहा कि वो वापस नहीं लौट रही हैं। उसे वहां पर किसी से प्यार हो गया है। वो वहां के एक स्थानीय युवक से मिली हैं और उसके साथ ही रहना चाहती है, मेरे साथ नहीं। मैं निराश हूं। यह एक बुरे सपने जैसा लगता है। मैंने उसके दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मुझसे बात नहीं की। वो अब अपनी बहन को सामान पैक करके वहां बुला रही है।
एक्सपर्ट की राय-आपकी पत्नी जो भी कर रही है वो बिल्कुल गलत है। ये काफी भयावह है। अगर उसे बच्चा पैदा करने या फिर आपके साथ रहने में कोई दिक्कत थी तो आपसे बात करनी चाहिए थी। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि वो अचानक आप से दूर चली गई होगी। आप दोनों के रिश्ते में कुछ ना कुछ गड़बड़ हुई होगी जिसकी वजह से वो दूर हुई जिस पर आपका ध्यान नहीं गया होगा। ऐसा नहीं है कि आपकी पत्नी को गलती का एहसास नहीं होगा। एक दिन उसे होश आएगा। फिर वो आपसे बात करेगी। अभी वो एक अलग एहसास में हैं। लेकिन इस बीच सबसे जरूरी है कि आप अपना ख्याल रखिए।इस सदमे और दर्द से निपटने के लिए दोस्तों से या काउंसलर से बातचीत कीजिए।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
जानू...कहां हो बोलकर पत्नी ने करवा दिया 'कांड', अब 2 बच्चों की मां है सलाखों के पीछे