Sawan Bhaum Pradosh Upay: 22 जुलाई को भौम प्रदोष व्रत पड़ रहा है। सावन के पवित्र महीने में भौम प्रदोष वाले दिन अगर कोई खास उपाय करता है, तो उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में यहां।

Sawan Bhaum Pradosh Vrat: सावन का पवित्र महीना चल रहा है। भगवान शिव की भक्ति में लोग इस वक्त डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। 22 जुलाई के दिन भौम प्रदोष व्रत है। मंगलवार के दिन जो प्रदोष व्रत पड़ता है उसे भौम प्रदोष के नाम से जाना जाता है। इस बार का भौम प्रदोष इसीलिए खास है क्योंकि हनुमान जी और भगवान शिव दोनों की कृपा साथ होने वाली है। भौम प्रदोष के दिन ये उपाय करने से सब कुछ मंगलमय होगा।

1. भगवान शिव-हनुमान जी की पूजा

भौम प्रदोष वाले दिन आप हनुमान जी और भगवान शिव दोनों की साथ में करें। इस दिन सूर्योदय से पहले पूजा-पाठ करें। शिव चालीसा का पाठ करने के साथ-साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ करें। इससे आपको सुख-समृद्धि हासिल होगी।

2. शिवलिंग का करें अभिषेक

भौम प्रदोष व्रत वाले दिन आप शिवलिंग की पूजा करें। गंगाजल, दही, कच्चा दूध, और बेलपत्र को अर्पित करते हुए पूजा करें। शिवलिंग का अभिषेक करते वक्त ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से सारी दुखों से मुक्ति मिलती है।

3. शाम के वक्त जलाएं दीया

शादीशुदा जीवन और सेहत से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए भौम प्रदोष व्रत वाले दिन हनुमान चालीसा-बजरंगबाण का पाठ करें। शाम के वक्त हनुमान जी के सामने लाल बत्ती से घी का दीपक जलाए।

4. कर्ज से पाए मुक्ति

भौम प्रदोष व्रत वाले दिन कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आसन पर बैठ जाएं और हाथ जोड़कर ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का 11 बार पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जल्दी कर्ज से मुक्ति मिलती है।

5. मंगल दोष से मिलेगी राहत

वहीं, जिन लोगों की जन्मकुंडली में मंगल ग्रह की अशुभ स्थिति है उन्हें हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। भौम प्रदोष वाले दिन आप हनुमान जी को आटे और गुड़ से बने लड्डू का भोग अर्पित करें।

6. इन चीजों का करें दान

भौम प्रदोष व्रत के दिन आप लाल कलर की चीजों को दान करें। चाहे तो लाल रंग के कपड़े, लाल मसूर की दाल आप दान कर सकते हैं।

Disclaimer

इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।