- Home
- Religion
- Spiritual
- Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना? खरीदें तो घर लाकर इस विधि से पूजा भी करें
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना? खरीदें तो घर लाकर इस विधि से पूजा भी करें
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय तृतीया की खास बातें...
धर्म ग्रंथों के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। (Why buy gold on Akshaya Tritiya) इस बार ये पर्व 22 अप्रैल, शनिवार को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म के हर त्योहार की तरह इस त्योहार से भी कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोने से घर में सुख-समृद्धि आती है और किसी चीज की कोई कमी नहीं होती। आगे जानिए अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना व इससे जुड़ी खास बातें…
अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना? (Tradition of Akshaya Tritiya)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोना गुरु ग्रह की धातु है। गुरु एक शुभ ग्रह है। गुरु ग्रह की धातु होने के कारण ही सोने को अति शुभ माना गया है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदकर घर लाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल भी प्राप्त होते हैं।
ऐसे करें सोने की पूजा (gold worship method)
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदकर उसकी पूजा करनी चाहिए। ऐसा न कर पाएं तो सोने के पुराने आभूषण जो घर में हों, उनकी पूजा भी की जा सकती है। सबसे पहले गहनों को गाय के कच्चे (बिना उबला) दूध या गंगाजल से धोएं। बाद में इन्हें एक लाल कपड़े पर रखें और केसर, कुमकुम लगाएं। ऊं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्म्यै नम: मंत्र की जाप करें। कर्पूर आरती करें। पूजा के बाद पुन: आभूषणों को तिजोरी में रख दें।
सोना मिलना या खोना क्यों मानते हैं अशुभ? (facts about gold)
जब भी किसी के हाथों सोने का कोई आभूषण खो जाता है या खो जाता है तो इसे अपशकुन माना जाता है। यही नहीं सोने का मिलना भी अशुभ मानते हैं। इसके पीछे ज्योतिषीय धारणाएं हैं। सोना गुरु ग्रह से संबंधित हैं, जब सोना गुम या चोरी होता है तो इससे गुरु ग्रह से संबंधित अशुभ फल मिलने लगते हैं। और जब सोना मिलता है तो ऐसा माना जाता है कि बिना मेहनत से कमाया गया सोना हमारे लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इन्हीं मान्यताओं के चलते सोने का खोना या मिलना दोनों ही अशुभ मानते हैं।
सोना मिल जाए तो क्या करें? (omens and bad omens associated with gold)
अगर किसी व्यक्ति को रास्ते में या और कहीं सोने का आभूषण मिल जाए तो सबसे पहले उसे उसके सही मालिक तक पहुंचाने का प्रयास करें। अगर ऐसा न कर पाएं तो उस सोने का उपयोग स्वयं के लिए न करते हुए किसी मंदिर में दान कर दें। भूलकर भी उस सोने या या उसे बेचकर आने वाले पैसों का उपयोग स्वयं के लिए न करें। नहीं तो निकट भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें-
Surya Grahan 2023: वो कौन-से 5 काम हैं जो ग्रहण के बाद सभी को जरूर करना चाहिए?
कोई लटका 25 फीट ऊंचे झूले पर तो कोई चला अंगारों पर, तस्वीरों में देखिए देश भर के उत्सवों की झलकियां
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।