Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में पैसों के लेन-देन को लेकर भी कईं तरह के नियम बताए गए हैं। इसमें ये भी बताया गया है सप्ताह में किस दिन किसी को पैसा उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
ज्योतिष शास्त्र में पैसों को लेकर कईं तरह की दिलचस्प बातें बताई गई हैं। जैसे किस दिन पैसों का लेन-देन न करें या सप्ताह में किस दिन किसी को पैसा उधार न दें। इसके पीछे के कारण भी इन ग्रंथों में बताए गए हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सप्ताह में एक ऐसा दिन भी है जिस दिन किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है तो देवी लक्ष्मी उससे नाराज हो जाती है और उसे धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। जानें क्या है ये मान्यता और इससे जुड़ी रोचक बातें…
ये भी पढ़ें-
November 2025 Festival Dates: कब है देव दिवाली-भैरव अष्टमी? नोट करें नवंबर के व्रत-त्योहारों की डेट
सप्ताह में किस दिन पैसा उधार न दें?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार को किसी को पैसा उधार नहीं देना चाहिए, ऐसा करने से गुड लक यानी अच्छा समय चला जाता है। अगर कोई व्यक्ति शुक्रवार को पैसा उधार देता है तो उसे जल्दी ही धन हानि का सामना करना पड़ सकता है या उसका उधार दिया हुआ पैसा डूब जाता है। बहुत से लोग इस मान्यता के चलते शुक्रवार को पैसा उधार देने से बचते हैं।
ये भी पढ़ें-
Tulsi Vivah 2025: ऐसे करें तुलसी माता का श्रृंगार, घर में आएगी सुख-समृद्धि!
क्यों न दें शुक्रवार को पैसा उधार?
मान्यता है कि शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा का दिन होता है। जो व्यक्ति इस दिन देवी लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करता है, उसे अपने जीवन में सभी तरह के सुख मिलते हैं और कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती। धन को भी देवी लक्ष्मी का ही रूप मानते हैं। इसलिए कहते हैं कि इस दिन किसी को भी पैसा उधार देना यानी अपना गुड लक खत्म करने जैसा होता है। इस दिन लक्ष्मी यानी पैसों का लेन-देन हमारी मुश्किलें बढ़ा सकता है।
देवी लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज
ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति शुक्रवार को किसी को पैसा उधार देता है, उससे देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है और उसका घर छोड़कर अन्यत्र चली जाती है। देवी लक्ष्मी जाते-जाते गुड लक यानी अच्छी किस्मत भी ले जाती हैं। ऐसा घर में जल्दी ही दरिद्रता का वास होने लगता है। इसलिए शुक्रवार को किसी को भी पैसा उधार देने से बचना चाहिए।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
