सुख-समृद्धि के लिए घर में इस दिशा में रखें झाड़ू
- FB
- TW
- Linkdin
हर कोई चाहता है कि उनका घर सुंदर और साफ-सुथरा रहे. इसके लिए वे समय-समय पर घर की सफाई करते हैं. घर की सफाई के लिए हम झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, उनका इस्तेमाल करने के बाद उसे कहां रखना है यह बहुत जरूरी है. इस बारे में वास्तु क्या कहता है आइए जानते हैं.
हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. घर बनाने से लेकर घर में रखी कुछ चीजों तक हर चीज में लोग वास्तु का पालन करते हैं.
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि हर किसी के घर में इस्तेमाल होने वाले झाड़ू के लिए भी वास्तु का पालन करना बेहद जरूरी है? क्योंकि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. घर खाली करते समय हम चाहे कुछ भी साथ ले जाएं या न ले जाएं लेकिन झाड़ू को जरूर साथ ले जाना चाहिए. अगर झाड़ू को साथ नहीं ले जाया गया तो इसका मतलब है कि आप मां लक्ष्मी को वहीं छोड़कर जा रहे हैं.
ऐसे में घर में सही दिशा में झाड़ू रखना चाहिए. ऐसा न करने पर घर में दरिद्रता आने की संभावना अधिक होती है. तो आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाड़ू किस जगह और किस दिशा में रखना चाहिए और घर में धन-सुख की वृद्धि के लिए झाड़ू से जुड़ी कुछ बातें.
झाड़ू खरीदने के लिए शुभ दिन:
अमावस्या, मंगलवार, शनिवार और रविवार ही झाड़ू खरीदने के लिए उत्तम दिन माने जाते हैं. साथ ही शास्त्रों में बताया गया है कि सोमवार और शुक्ल पक्ष में झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
झाड़ू को खड़ा करके न रखें:
वास्तु शास्त्र कहता है कि झाड़ू का इस्तेमाल करने के बाद उसे कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे घर में धन, पैसा का नाश होता है. इसलिए झाड़ू को हमेशा घर में लिटाकर रखें.
इन जगहों पर न रखें झाड़ू:
मां लक्ष्मी का स्वरूप माने जाने के बावजूद इसे कभी भी आभूषण या कीमती सामान के पास नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने पर व्यापार में हानि होने की संभावना अधिक होती है.
टूटा हुआ झाड़ू इस्तेमाल न करें:
अगर आप अपने घर में टूटा हुआ झाड़ू इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे तुरंत फेंक दें. क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटे हुए झाड़ू का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे घर में क्लेश भी हो सकता है.
शाम के समय घर की सफाई न करें:
आपने अपने घर में दादी को अक्सर यह कहते सुना होगा कि शाम के समय घर में झाड़ू न लगाएं, क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों? शाम के समय घर में झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए कभी भी शाम और रात के समय घर में झाड़ू लगाने से बचें. अगर कभी ऐसा करना ही पड़े तो कूड़ेदान को घर के बाहर न फेंके.
झाड़ू किस दिशा में रखना चाहिए:
वास्तु शास्त्र कहता है कि झाड़ू को दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए. लेकिन इसे कभी भी उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से घर में सुख-शांति नष्ट हो जाती है. इसके अलावा घर के लोगों की तरक्की में बाधा आती है.
ध्यान दें :
घर की सफाई करते समय सबसे पहले उत्तर दिशा से ही झाड़ू लगाना शुरू करें. ऐसा करने से ही मां लक्ष्मी आपके घर में वास करेंगी. वैसे ही घर में झाड़ू लगाने के बाद कूड़ेदान को कूड़ेदान में ही डालें. घर में कूड़ा-कर्कट जमा होने से घर में दरिद्रता और दुख बढ़ता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को कभी भी पैर से नहीं मारना चाहिए.
साथ ही झाड़ू को किचन में नहीं रखना चाहिए और साथ ही दो झाड़ू को कभी भी एक साथ नहीं रखना चाहिए.
ऊपर बताई गई बातों का अगर आप पालन करते हैं तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर जरूर बनी रहेगी जिससे आपके घर में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होगी.