सार
Somvati Amavasya 2024: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को बहुत ही पवित्र माना गया है। इसके स्वामी पितृ देवता हैं। जब अमावस्या तिथि सोमवार को होती है तो इसे सोमवती अमावस्या कहते हैं। जानें साल 2024 की अंतिम सोमवती अमावस्या कब है?
Somvati Amavasya 2024 Date And Details: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक हिंदू महीने में दो पक्ष होते हैं- कृष्ण और शुक्ल। कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहते हैं। इस तिथि के देवता पितृ हैं। इसलिए पितरों की शांति के लिए अमावस्या पर विशेष उपाय किए जाते हैं। जिस सोमवार को अमावस्या तिथि का संयोग बनता है, उसे सोमवती अमावस्या कहते हैं। साल में 2 या 3 बार ऐसा संयोग बनता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने और गरीबों को दान करने का विशेष महत्व है। जानें साल 2024 की अंतिम सोमवती अमावस्या कब है और इससे जुड़ी खास बातें…
कब है साल 2024 की अंतिम सोमवती अमावस्या?
पंचांग के अनुसार, पौष मास की अमावस्या तिथि 30 दिसंबर, सोमवार की सुबह 04 बजकर 01 मिनिट से शुरू होगी, जो 31 दिसंबर की सुबह 03 बजकर 56 मिनिट तक रहेगी। चूंकि अमावस्या तिथि का सूर्योदय 30 दिसंबर को होगा, इसलिए इसी दिन अमावस्या मानी जाएगी और ये तिथि सोमवार को होने से ये सोमवती अमावस्या कहलाएगी। पौष मास की अमावस्या होने से इसका एक नाम पौषी अमावस्या भी रहेगा।
इसी दिन करें श्राद्ध और स्नान-दान
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार 30 दिसंबर, सोमवार को अमावस्या तिथि पूरे दिन रहेगी, जिसके चलते अमावस्या से संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे। अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए सभी कार्य जैसे तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान इसी दिन करना श्रेष्ठ रहेगा, वहीं पवित्र नदीं में स्नान और गरीबों को दान करने का महत्व भी इसी दिन माना जाएगा।
क्यों खास होती है सोमवती अमावस्या?
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, अमावस्या का संयोग तो हर महीने बनता है लेकिन सोमवती अमावस्या का संयोग साल में 2 या 3 बार ही बनता है। सोमवार भगवान शिव को अति प्रिय है और उन्हीं की कृपा से पितरों को मोक्ष भी मिलता है। इसलिए सोमवार को अमावस्या तिथि का संयोग बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन के गए स्नान, दान, उपाय आदि का फल कईं गुना होकर मिलता है।
ये भी पढ़ें-
जनवरी से दिसंबर 2025 तक, वाहन खरीदी के कितने मुहूर्त? नोट करें डेट
2025 में कब है होली, दशहरा, दिवाली? नोट करें पूरे साल के त्योहारों की डेट
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।