Unique Temple: मध्य प्रदेश में एक प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां हनुमानजी की पूजा डॉक्टर के रूप में होती है। दूर-दूर से भक्त यहां रोज दर्शन को आते हैं। अनेक रोगी यहां दर्शन-पूजन से पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, इसलिए लोगों का इस मंदिर पर काफी विश्वास है।
Doctor Hanuman Temple: हमारा देश में हनुमानजी के अनेक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनसे कोई न कोई मान्यता जुड़ी हुई है। ऐसा ही एक मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भी हैं। खास बात ये है कि यहां हनुमानजी की पूजा डॉक्टर के रूप में होती है। मान्यता है कि अगर कोई रोगी यहां आकर सच्चे मन से हनुमानजी के दर्शन पूजा आदि करे तो उसकी बीमारी जल्दी ही ठीक हो जाती है। यही कारण है कि यहां रोज दूर-दूर से भक्त अपने रोगों को ठीक करने की आशा लेकर आते हैं। आगे जानिए इस मंदिर से जुड़ी और भी रोचक बातें…
ये भी पढ़ें-
Tulsi Pujan Diwas 2025: तुलसी पूजन दिवस कब, ये क्यों मनाते हैं? जानें सही डेट
क्या है डॉक्टर हनुमान मंदिर से जुड़ी मान्यता?
डॉक्टर हनुमान का ये चमत्कारी मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दंदरौआ नाम की जगह पर स्थित है, इसलिए इसे दंदरौआ धाम के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि हनुमानजी के एक परम भक्त थे, जिनका नाम शिवकुमार दास थे। वे कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें हनुमानजी ने इसी स्थान पर डॉक्टर के रूप में दर्शन दिए थे, जिसके बाद उनकी बीमारी ठीक हो गई। उसके बाद हनुमानजी का ये मंदिर डॉक्टर हनुमान दे नाम से जाना जाने लगा।
ये भी पढ़ें-
Lakshmi Mantra: जन्मदिन के हिसाब से जानें भाग्य चमकाने वाला लक्ष्मी मंत्र!
मंगलवार-शनिवार उमड़ती है भक्तों की भीड़
वैसे तो इस मंदिर में रोज हजारों भक्त माथा टेकने आते हैं लेकिन मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों का हुजूम उमड़ता है। मान्यता है कि यहां दर्शन करने मात्र से ही बड़े से बड़ा रोग दूर हो जाता है। समय-समय पर यहां विशेष आयोजन भी किए जाते हैं और हनुमानजी का श्रंगार डॉक्टर के रूप में किया जाता है। इस प्रतिमा की सबसे खास बात ये है कि इसमें हनुमानजी नृत्य करते हुए दिखाई देते हैं। हनुमानजी की ऐसी प्रतिमा और कहीं देखने को नहीं मिलती।
कैसे पहुचें डॉक्टर हनुमान मंदिर?
- भिंड मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक है, जो ग्वालियर के नजदीक स्थित है। ये शहर सड़क मार्ग से पूरे देश से जुड़ा हुआ है। आप अपने निजी वाहन से यहां तक पहुंच सकते हैं।
- भिंड से सबसे नजदीक ग्वालियर एयरपोर्ट है। जो देश-विदेश के प्रमुख एयरपोर्ट से कनेक्टट हैं। ग्वालियर आकर आप आसानी से डॉक्टर हनुमान मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
- भिंड में रेलवे स्टेशन भी है जो देश के प्रमुख रेल लाइनों से जुड़ा हुआ है।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
