सार
IND vs PAK, T20 WC: अमेरिका में हो रहे टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 9 जून, रविवार को भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस हाइप्रोफाइल मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
IND vs PAK, T20 WC: अमेरिका में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में 9 जून, रविवार को सबसे रोचक मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में परंपरागत प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान सामने सामने होंगे। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा, जो न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। इस मुकाबले में किसकी जीत हो सकती है और किसे हार मिल सकती है। जानें ज्योतिष के नजरिए से…
किसे मिल सकती है जीत-किसके हिस्से में आएगी हार।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा के अनुसार, 9 जून, रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र रहेगा, जिसके पहले चरण में भारत-पाकिस्तान का मैच होगा। इस दौरान शनि की महादशा भी रहेगी। इस दिन मेष राशि के मंगल का पूरा सहयोग भारत को मिलेगा। वहीं पाकिस्तान की राशि कन्या में इस समय केतु स्थित है, जो निगेटिव फल देने वाला रहेगा। इसे देखते हुए ये कह सकते हैं कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि शनि की दृष्टि मेष पर होने से पांसा पलट भी सकता है। दोनों टीम के कप्तानों की बात की जाए तो रोहित शर्मा की कुंडली में जीतने के चांस 90 परसेंट हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान t20 रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक t20 वर्ल्ड कप में कुल 12 बार मुकाबले हुए हैं, जिसमें से आठ बार भारत को जीत मिली और पाकिस्तान के हिस्से में सिर्फ तीन बार जीत आई है। जबकि एक मैच दोनों के बीच टाई रहा। भारत और पाकिस्तान दोनों एक-एक बार t20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। पिछली बार भारत और पाकिस्तान की टीम 2022 में t20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थी, तब भारत ने विराट कोहली के प्रदर्शन से रोचक जीत दर्ज की थी।
किस-किस चैनल पर देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?
अगर आप भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले का मजा लेते हैं चाहते तो इसके लिए आपके पास कईं ऑप्शन हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी। साथ ही स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर भी ये मैच देखा जा सकेगा।
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।