Ganesh Chaturthi 2025 Date: इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में मनाया जाएगा। चतुर्थी तिथि दो दिन होने से लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि गणेश स्थापना किस दिन करें? उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से जानें गणेश चतुर्थी 2025 की सही डेट।

DID YOU
KNOW
?
बुधवार-चतुर्थी का संयोग
2025 से पहले बुधवार को गणेश चतुर्थी का संयोग साल 2022 में बना था। अब आगे ये शुभ संयोग साल 2028 में बनेगा।

Ganesh Chaturthi 2025 Kab Hai: धर्म ग्रंथों के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घर, ऑफिस, दुकान आदि में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित करते हैं। इसी दिन से 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरूआत होती है। इस बार गणेश चतुर्थी कब है, इसे लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूजन है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के जानिए गणेश चतुर्थी 2025 की सही डेट…

2025 में गणेश चतुर्थी कब है? (2025 Mai Ganesh Chaturthi Kab Hai)

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त, मंगलवार की दोपहर 01 बजकर 54 मिनिट से शुरू होगी, जो 27 अगस्त की दोपहर 03 बजकर 44 मिनिट तक रहेगी। यानी चतुर्थी तिथि का संयोग 26 और 27 अगस्त दोनों दिन बन रहा है, जिसके चलते गणेश चतुर्थी की सही डेट को लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूजन बन रहा है।

ये भी पढ़ें-

सितंबर 2025 में कब होगा सूर्य व चंद्र ग्रहण? जानें डेट

2025 में कब करें गणेश स्थापना? (2025 Mai Ganesh Sthapna Kab Kare)

ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, किसी भी त्योहार की तारीख तय करते समय उदया तिथि का ध्यान रखा जाता है। चूंकि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का सूर्योदय 27 अगस्त, बुधवार को होगा, इसलिए इसी दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा और 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत भी इसी महीने से होगी।

गणेश चतुर्थी 2025 के शुभ संयोग (Ganesh Chaturthi 2025 Shubh Yog)

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर बुधवार का संयोग बन रहा है। बुधवार और चतुर्थी तिथि दोनों ही भगवान श्रीगणेश को अतिप्रिय हैं। सालों में एक बार बुधवार को गणेश चतुर्थी का संयोग बनता है। साथ ही इस दिन शुक्ल और शुक्ल नाम के 2 अन्य शुभ योग भी रहेंगे, जिसके चलते इस पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है।

गणेश चतुर्थी 2025 शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2025 Shubh Muhurat)

27 अगस्त, बुधवार को गणेश स्थापना का सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 05 मिनिट से दोपहर 01 बजकर 40 तक रहेगा। यानी भक्तों की गणेश प्रतिमा के लिए 02 घण्टे 34 मिनट का समय मिलेगा। इस दौरान आप अपने घर, ऑफिस, दुकान आदि में गणेश स्थापना कर शुभ फल पा सकते हैं।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।