सार

Mahakal Bhasma Aarti:उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भस्म आरती को लेकर कई व्यवस्था शुरू की गई है, जिसके चलते अब श्रद्धालु 3 महीने पहले ही एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। ये व्यवस्था पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर होगी।

 

Mahakal Bhasma Aarti Booking Kaise Kare: देश भर के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से तीसरा है उज्जैन का महाकालेश्वर। यहां रोज सुबह की जाने वाली भस्मारती विश्व प्रसिद्ध है। इसे देखने को लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश भी लोग यहां आते हैं। 1 जून 2024 को महाकाल मंदिर में भस्मारती दर्शन के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत अब श्रद्धालु 3 महीने पहले ही एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। इस व्यवस्था के तहत 1 जून को 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए 9153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती की रिक्वेस्ट स्वीकृत की गई। जानें क्या है भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग की ये सुविधा…

पहले ये था भस्मारती ऑनलाइन परमिशन का नियम
महाकाल मंदिर में भस्मारती दर्शन की 2 व्यवस्था हैं। पहली है ऑफलाइन, जिसके चलते भक्त महाकाल मंदिर के समीप बने काउंटर पर जाकर स्वयं रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और दूसरी है ऑनलाइन सुविधा। पहले ऑन लाइन परमिशन के लिए 15 दिन पहले विंडो खुलती थी जो सुबह 8 बजे खुलती और कुछ ही देर में फुल हो जाती थी। इस व्यवस्था में काफी कमियां थी, जिसके चलते कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में नई व्यवस्था लागू की गई है।

क्या है नई भस्मारती ऑनलाइन परमिशन की व्यवस्था?
महाकाल मंदिर नई भस्मारती ऑनलाइन परमिशन की नई व्यवस्था के अंतर्गत हर माह की एक तारीख को अगले माह की भस्म आरती की बुकिंग जारी कर दी जाएगी। जैसे कि 1 जून को अगले जुलाई माह की बुकिंग जारी की गई है। साथ ही उसके अगले 3 माह के लिए भस्म आरती की बुकिंग ओपन रहेगी। ऐसा होने से अब श्रद्धालु पहले से ही अपनी भस्म आरती प्लान कर सकेंगे।

कैसे बुक करें ऑन लाइन भस्म आरती की बुकिंग?
ऑन लाइन भस्म आरती बुकिंग के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर जाकर भस्म आरती के एडवांस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए अपनी भस्म आरती बुक कर सकते हैं। श्रद्धालुओं को भस्म आरती बुकिंग की जानकारी उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी। श्रद्धालु 24 घंटे के अंदर निर्धारित शुल्क जमा कर अपनी बुकिंग कन्फर्म कर सकेंगे।


ये भी पढ़ें-

Jyeshtha Amavasya 2024: चाहते हैं पितृ दोष से मुक्ति तो 6 जून को ज्येष्ठ अमावस्या पर करें ये आसान उपाय


Mangalvar Ke Upay: मंगलवार को किसकी करें पूजा, शुभ फल पाने के लिए कौन-से उपाय करें, किन चीजों का दान करें?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।