सार
Samudra Shastra Facts: समुद्र शास्त्र के अनुसार, हाथ की अंगुलियों की तरह पैर की अंगुलियां भी बहुत खास होती हैं। पैर की अंगुलियों पर भी कईं निशान आदि होते हैं। पैर की अंगुलियों के आकार-प्रकार और स्थिति को देखकर किसी भी व्यक्ति के नेचर-फ्यूचर के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। आगे जानिए पैर की अंगुलियां कैसी हो तो उसका हमारे जीवन पर क्या असर होता है…
(अंगुष्ठ) वक्रो विकटो ह्रस्वोच दु:खदौर्भाग्यसूचक:।
विधवा विपुलांगुष्ठा दीर्घागुष्ठेन दुर्भगा।। (स्कंदपुराण)
(अंगुल्य:)ह्रवाश्च जीवितं स्वं विरला वित्तहानये।
दारिद्रयं मूलभुग्नाश्च प्रेष्यत्वं पृथुलासु च।। (भविष्यपुराण)
परस्परं समारूढा यदांगुल्यो भवन्ति हि।
हत्वा बहूनपि पतीन् परप्रेष्या तदा भवेत।। (समुद्र शास्त्र)
बदकिस्मत होते हैं ये लोग
जिन लोगों की पैरों की अंगुलियां जमीन को टच नहीं करती यानी जमीन से थोड़ी ऊपर रहती हैं, ऐसे लोग बदकिस्मत होते हैं। इन्हें अपने जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हें हमेशा धन की कमी बनी रहती है। इनका पारिवारिक जीवन भी ठीक नहीं रहता और ये जिस भी काम में हाथ डालते हैं, उसमे इन्हें असफलता ही मिलती है।
परेशानी में गुजरता है इनका जीवन
जिन लोगों के पैर में अंगूठे के पास वाली अंगुली अंगूठे से अधिक बड़ी होती है, ऐसे लोग जीवन भर परेशान रहते हैं और इनकी सेहत भी ठीक नहीं रहती। ये क्रोधी स्वभाव के भी होते हैं, इसलिए कईं बार ये अपराधी भी बन जाते हैं। इनका पारिवारिक जीवन भी उतार-चढ़ाव वाला रहता है। ये पढ़ाई-लिखाई में भी पीछे होते हैं और दूसरों की बातों में आकर अक्सर गलत निर्णय ले लेते हैं।
खुले विचारों वाली होती हैं ऐसी महिलाएं
पैर के अंगूठे के पास वाली दोनों अंगुलियां एक समान हो तो ऐसे लोगों का जीवन सुखमय रहता है। इनके पास धन-दौलत की कमी नहीं होती और ये कुछ नया करने के प्रयास में लगे रहते हैं। अगर किसी महिला के पैरों में ऐसी विशेषता हो तो वह खुले विचारों वाली होती है और ये समाज के नियमों को नहीं मानती। इन लोगों का बचपन भले ही गरीबी में गुजरे, लेकिन ये बहुत जल्दी अमीर बन जाते हैं।
भाग्यशाली होते हैं ये लोग
जिन लोगों पैर की सबसे छोटी अंगुली अन्य अंगुलियों से थोड़ी दूर रहती है, ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं और अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। ये लोगों से अपनी हर बात मनवा लेते हैं। इन्हें गजब की नेतृत्व क्षमता होती है। इसलिए ये बड़े नेता या अधिकारी बन सकते हैं। इनका पारिवारिक जीवन बहुत ही अनुशासन वाला होता है। ये जो चाहते हैं उसे पाकर ही दम लेते हैं। इनकी सेहत काफी अच्छी रहता है।
ये भी पढ़ें-
स्किन कलर से जानें कैसे लोग बनते हैं अमीर और कौन होते हैं पाई-पाई के मोहताज?
किन लोगों की कम उम्र में हो सकती है मौत? बता देती है हथेली की ये रेखा!
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।