Nag Panchami 2024: क्या है इच्छाधारी सांप और मणि का रहस्य? जानें रोचक बातें
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है सांपों से जुड़े मिथ और उनकी सच्चाई?
Myths and facts about snakes: सांप हजारों सालों से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। महाभारत आदि कईं ग्रंथों में भी सांपों के बारे में कईं रोचक कथाएं पढ़ने को मिलती हैं। वर्तमान में सांपों से जुड़े कई मिथक हमारे समाज में प्रचलित हैं जैसे सांपों के पास जादुई मणि होती है और रूप बदलने की शक्ति भी। ऐसा भी कहा जाता है कि यदि नाग-नागिन में से किसी को मार दिया जाए तो दूसरा उसका बदला लेता है। नाग पंचमी (9 अगस्त, शुक्रवार) के मौके पर जानें नागों से जुड़ी इन मान्यताओं की सच्चाई…
क्या सचमुच होते हैं मणिधारी सांप?
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित सर्प अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. मुकेश इंगले अपनी पुस्तक में लिखते हैं कि सांपों से जुड़ी ये सबसे ज्यादा प्रचलित मान्यता है कि कुछ नागों के पास एक चमकदार मणि होती है, जो जादुई होती है। इस मान्यता का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। ये कोरी कल्पना है, जिसका जन्म बॉलीवुड से हुआ है। सांप पकड़ने में माहिर लोग भी इसे अंधविश्वास ही मानते हैं।
क्या रूप बदलने वाले सांप भी होते हैं?
कुछ फिल्मों में ये दिखाया जाता है कि सांपों के पास रूप बदलने की अद्भुत शक्ति होती है, जिससे वे कभी इंसान का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी सांप का। सांपों के इच्छाधारी होने की बात भी पूरी तरह से अंधविश्वास है। आज तक इस तरह की कोई भी बात साबित नहीं हो पाई है।
क्या अपने साथी का बदला लेते हैं सांप?
सांपों से जुड़ी एक मान्यता ये भी है कि यदि नाग-नागिन में से किसी एक को कोई मार दे तो दूसरा उसका बदला लेता है। सर्प विशेषज्ञ मुकेश इंगले के अनुसार, ये बात भी कोरी कल्पना से ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि सांपों का मस्तिष्क इतना विकसित नहीं होता कि ये किसी घटनाक्रम को याद रख सकें और बदला लें।
क्या सांप किसी को वश में कर लेते हैं?
कुछ लोगों को ये भी मानना होता है सांप की आंखों में अद्भुत शक्ति होती है, जिसके बल पर वह किसी को भी सम्मोहित यानी वश में कर लेता है और उससे मनचाहा काम करवा सकता है। ये बातें भी बॉलीवु़ड की फिल्मों से ही प्रचलन में आई है, हालांकि इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें-
Nagpanchami 2024 के ये 5 उपाय चमका सकते हैं आपकी किस्मत
कौन है नागों का राजा, शिवजी के गले में लटकने वाले सांप का क्या नाम है?
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।