Raksha Bandhan 2025: 9 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाने वाला है। ऐसे में जानिए क्या इस बार भी रक्षाबंधन पर रहने वाला है भद्रा का साया। क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?

नई दिल्ली। देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त के दिन मनाया जाने वाला है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। वहीं, भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं। इस बार का रक्षाबंधन काफी खास है, क्योंकि भद्रा का प्रभाव इस बार नहीं पड़ने वाला है। शास्त्रों के अनुसार जब भी भद्रा का साया होता है तो उसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। इसका मतलब ये कि रक्षाबंधन के मौके पर बहने अपने भाइयों को कभी भी राखी बांध सकती हैं। ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से ये दिन खास शुभ संयोग बना रहा है।

क्या रक्षाबंधन पर रहेगा भ्रदा का साया?

इस बार भद्रा का साया इसीलिए नहीं रहने वाला है क्योंकि 8 अगस्त को भद्रा का साया दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा और 9 अगस्त के दिन 1 बजकर 52 पर खत्म हो जाएगा।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

  • 9 अगस्त की सुबह 5: 35 मिनट से लेकर दोपहर 1:24 मिनट तक बहने अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। 
  •  अभिजीत मुहूर्त में भी राखी बांधी जा सकती है जोकि दोपहर 12:00 से 12:53 के बीच रहने वाला है। 
  • वहीं, प्रदोष काल मुहूर्त में बहने राखी बांधी सकती हैं जोकि शाम 7:19 बजे से रात 9:24 बजे होगा।

रक्षाबंधन की थाली

रक्षाबंधन वाले दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद ही कुछ खाती है। रक्षाबंधन की थाली में वो रोली, कुमकुम, अक्षत, राखी, दीया, पानी का पात्र और मिठाई रखती है। भाई के माथे पर तिलक लगाकर सिर पर पानी छिड़कती है। हाथ पर राखी बांधे जाने के बाद दोनों भाई-बहन एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को कुछ चीज उपहार में देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि