सार
Ram Mandir Car-Bike Rally in Washington: अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर देश भर जहां उत्साह का माहौल है, वहीं विदेश में रहने वाले हिंदू भी इस पल को यादगार बनाने में जुटे हैं। अमेरिका के वाशिंगटन में इसे लेकर एक शोभायात्रा निकाली गई।
Ram Mandir Ayodhya pran pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन होगा। इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल हैं। विदेश में रहने वाले हिंदू परिवार में इसे लेकर उत्साहित हैं। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में भी विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में एक कार, बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोगों ने बाद चढ़कर हिस्सा लिया।
अयोध्या वे सड़क पर हुआ आयोजन
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर हिंदुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में एक कार-बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक हिंदू परिवारों ने भाग लिया। ये रैली मैरीलैंड स्थित श्री भक्त अंजनेय मंदिर में शुरू हुई। 'अयोध्या वे' नाम की सड़क पर कार-बाइक सवार सड़कों पर उतर आये और जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
500 साल के संघर्ष के बाद आया ये दिन
विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष महेंद्र सापा ने बताया कि 500 साल के अथक संघर्ष और प्रयास के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। इस पल के ऐतिहासिक बनाने के लिए 20 जनवरी, 2024 को वाशिंगटन डीसी में लगभग 1000 अमेरिकी हिंदू परिवारों द्वारा एक भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में रामलीला व श्रीराम के आदि आयोजन भी होंगे। इस दौरान भगवान श्रीराम के जीवन का मंचन भी किया जाएगा।
पैसे को अपनी ओर खींचता है ये पौधा, परिवार में बढ़ाता है खुशहाली
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।