- Home
- Religion
- Spiritual
- तंत्र-मंत्र और ज्योतिष उपायों में किया जाता है इन 4 सब्जियों का उपयोग, इनसे दूर हो सकती हैं कई परेशानियां
तंत्र-मंत्र और ज्योतिष उपायों में किया जाता है इन 4 सब्जियों का उपयोग, इनसे दूर हो सकती हैं कई परेशानियां
- FB
- TW
- Linkdin
तंत्र-मंत्र में होता है इन सब्जियों का उपयोग
तंत्र-मंत्र और ज्योतिष उपायों में कई चीजों का उपयोग किया जाता है, सब्जियां भी इनमें से एक है। सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ये सच है। इनमें से कुछ सब्जियों का उपयोग तो हम प्रतिदिन हमारे खाने में करते हैं। वहीं कुछ सब्जियों को पकने से पहले ही तंत्र-मंत्र के उपायों में इस्तेमाल कर लिया जाता है। इनमें से एक सब्जी तो ऐसी है, जिसकी बलि भी दी जाती है। आगे जानिए इन सब्जियों के बारे में…
भूरा कद्दू
कद्दू जब अधपका रहता है तो उसका रंग भूरा रहता है। इस भूरे कद्दू का उपयोग तंत्र-मंत्र व टोने-टोटकों में किया जाता है। कुछ स्थानों पर तो कद्दू को काटकर बलि देने की परंपरा भी है। दक्षिण भारत में नजर उतारने के लिए भूरे कद्दू का उपयोग किया जाता है। पितृों से संबंधित कामों में भूरे कद्दू की सब्जी भी बनाई जाती है और इस का भोग भी पितरों का लगाया जाता है।
कच्ची हल्दी
हल्दी वैसे तो एक मसाला है, लेकिन जब ये कच्ची होती है तो इसका सब्जी भी बनाई जाती है, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। कच्ची हल्दी का उपयोग तंत्र-मंत्र और टोने-टोटकों में किया जाता है। सात्विक पूजा में भी कई बार कच्ची हल्दी का उपयोग किया जाता है।
हरी मिर्च
हरी मिर्च का उपयोग हर घर में किया जाता है। बुरी नजर से बचाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है और उसे घर के बाहर लटकाया जाता है। जब ये मिर्च लाल हो जाती है तो इससे नजर भी उतारी जाती है। इस तरह ताजी मिर्च और सूख जाने के बाद लाल मिर्च दोनों का ही उपयोग तंत्र-मंत्र में किया जाता है।
नींबू
ये एक ऐसी चीज है जो खाने का स्वाद बढ़ा देता है। इसका उपयोग में कई ज्योतिष और तंत्र-मंत्र के उपायों में किया जाता है। इसे घर के बाहर लटकाने से नजर नहीं लगती और कुछ उपायों में इसकी माला बनाकर देवी-देवताओं को चढ़ाई जाती है। नजर उतारने के लिए कई बार नींबू का ही उपयोग किया जाता है।
ये भी पढ़ें-
Lathmar Holi 2023: कैसे शुरू हुई लट्ठमार होली की परंपरा, जाने इस बार कब मनाया जाएगा ये उत्सव व अन्य खास बातें?
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।