सार
Sawan 2024 Upay: सावन में कुछ आसान उपाय करने से पैसा, अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि आदि सब कुछ मिल सकता है। ये उपाय बहुत ही आसान है, जिन्हें कोई भी कर सकता है।
Sawan Ke Upay: धर्म ग्रंथों के अनुसार, सावन भगवान शिव की प्रिय महीना है। इस महीने में की गई शिव पूजा से हर मनोकामना पूरी हो सकती है। शिवपुराण में भी ऐसे अनेक उपाय बताए गए है, जिनसे व्यक्ति को पैसा, अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि सब कुछ मिल सकता है। विद्वानों की मानें तो सावन में किए गए उपायों का फल बहुत ही जल्दी प्राप्त होता है। इस बार सावन 22 जुलाई से शुरू हो चुका है जो 19 अगस्त तक रहेगा। आगे जानिए इस महीने में आप कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं…
धन लाभ के लिए उपाय
सावन में किसी भी दिन स्नान आदि करने के बाद शिवजी की पूजा करें। इसके बाद साबूत यानी बिना टूटे चावल शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करते समय ऊं नम: शिवाय: मंत्र का जाप भी करते रहें। ये उपाय करने के बाद इन चावलों को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रख लें। इससे धन लाभ के योग बनने लगेंगे।
सुखी मैरिड लाइफ के लिए कौन सा उपाय करें?
मैरिज लाइफ में यदि परेशानी चल रही हो तो सावन मास में किसी शुभ दिन देखकर शिव-पार्वती की पूजा करें और गाय के दूध से बनी खीर का भोग भगवान को लगाएं। खीर में केसर भी जरूर डालें। इस खीर को पति-पत्नी साथ मिलकर खाएं। इससे लव लाइफ की परेशानियां दूर हो सकती हैं।
कैसे दूर करें बीमारियां?
यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है तो आप सावन महीने के किसी भी सोमवार को शुद्ध पानी से शिवलिंग का अभिषेक करें। अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करें। बाद में इस जल को रोगी को थोड़ा-थोड़ा पिलाते रहें । इस उपाय से रोगों में आराम मिलता है।
सुख-समृद्धि के लिए सावन में क्या उपाय करें?
अगर आप अपने घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो सावन में शिव यंत्र की स्थापना अपने घर में रखें। शिव यंत्र के प्रभाव से घर के सभी दोष अपने आप ही दूर हो जाते हैं। शिव यंत्र को महायंत्र भी कहा जाता है। बाजार में ये यंत्र आसानी से मिल जाता है।
ये भी पढ़ें-
सावन शिवरात्रि 2024 कब, 2 या 3 अगस्त? नोट करें डेट, पूजा विधि-मंत्र और मुहूर्त
Sawan 2024: शनि, राहु-केतु से हैं परेशान तो सावन में करें ये आसान उपाय
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।