Sawan Somwar Puja: सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा करते वक्त आपको कुछ चीजों का रखना होगा खास ख्याल। जानिए उन फलों के बारे में यहां जिन्हें आपको भूलकर भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।
सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा बेहद ही श्रद्धा के साथ भक्त करते हुए दिखाई देते हैं। कुछ भक्त तो शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हैं। तरह-तरह की फूल, मालाएं और फल उनको अर्पित करते हैं। ताकि भगवान शिव खुश होकर उन्हें आशीर्वाद दें। ऐसा करने की यदि इस सावन के महीने में आप भी इच्छा है तो सबसे पहले ये जानना आपके लिए जरूरी होगा कि किन फलों को शिवलिंग पर बिल्कुल भी नहीं चढ़ाना चाहिए। जानिए उन फलों के बारे में यहां जिन्हें आपको बिल्कुल भी भगवान शिव यानि शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।
नारियल
नारियल को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। जोकि भगवान विष्णु की पत्नी हैं। ऐसे में आप शिवलिंग पर नारियल चढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें।
केला
भगवान शिव की पूजा में आप केले का इस्तेमाल न करें। क्योंकि ये फल भगवान शिव के क्रोध के चलते एक ब्राह्मण के श्राप से ये उत्पन्न हुआ था। वहीं, कुछ लोग केले का संबंध माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ भी बताते हैं।
अनार
शिवलिंग पर कभी भी साबूत अनार नहीं चढ़ाना चाहिए। बल्कि अनार का रस निकालकर आप भगवान शिव पर चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवन में खुशियां आ सकती है।
कटहल
कुछ लोग तो भगवान शिव पर कटहल तक चढ़ा देते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि कटहल एक तामसिक फल माना जाता है।
सावन सोमवार कैसे करें पूजा
भगवान शिव की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी स्नान करें। मंदिर जाएं या फिर घर में मौजूद मंदिर में ही शिवलिंग की पूजा करें। इसके लिए आप जल, दूध, दही, गंगाजल, घी और शहद का इस्तेमाल करें। शिवलिंग पर फिर चावाल, सफेद फूल, बेलपत्र और भस्म अर्पित करें। फिर भगवान शिव को मीठे का भोग लगाएं।
