Sawan Special: सावन के महीने में जो लोग भगवान शिव की भक्ति करते हैं उन्हें कर्ज से भी मुक्ति मिलती है। साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहता है।
Sawan Special: सावन का महीना भगवन शिव को समर्पित होता है। इस पावन महीने में ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपना जीवनसाथी बनाया था। भगवान शिव और माता पार्वती की सावन के महीने में जो कोई भी श्रद्धानुसार पूजा-पाठ करता है उसके घर सुख-समृद्धि आती है। साथ ही कर्ज से मुक्ति भी मिल जाती है। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में यहां, जिन्हें करने से आपके सारा कर्ज खत्म हो सकते हैं।
भगवान शिव-माता लक्ष्मी का ध्यान
सावन के महीने में आप शाम के वक्त महादेव के मंदिर जाए। वहां पर नमः शिवाय मंत्र का 108 जाप करें। इसके बाद माता लक्ष्मी की आराधना करते हुए ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नम:’का जाप करें। फिर भगवान शिव और फिर माता लक्ष्मी की आरती करें और उनका आशीर्वाद लें।
भगवान शिव-माता लक्ष्मी को लगाएं ये भोग
सावन के महीने में शाम के वक्त आप शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद बेल पत्र अर्पित करें। इसके बाद भोग भगवान शिवजी को सफेद मिठाई और मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं। पहले भगवान शिव के मंत्र का जाप करें और फिर मां लक्ष्मी के मंत्र - महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै चधीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्’ का जाप करें। वहीं, शाम को घर के बाहर बेलपत्र लगाने से भी धन से संबंधित सारी परेशानी दूर हो जाती है।
कर्ज से इस तरह पाए मुक्ति सावन में मुक्ति
भगवान शिव को आप लाल फूल अर्पित करें। इसके बाद नम: शिवाय के मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाएं। मां लक्ष्मी को उनका अतिप्रिय गुलाब अर्पित करें। शिवलिंग की परिक्रमा लगाने के बाद भगवान शिव और माता लक्ष्मी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
कब है सावन शिवरात्रि?
चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 23 जुलाई को 4:34 मिनट से शुरू होने वाली है। जोकि 24 जुलाई को सुबह 2:28 मिनट पर होगी। उदयातिथि को ध्यान में रखा जाए तो इस बार सावन शिवरात्रि 23 जुलाई के दिन मनाई जाने वाली है।
