Hartalika Teej Bhajan: इस बार हरतालिका तीज का पर्व 26 अगस्त, मंगलवार को मनाया जाएगा। इस व्रत में होने की मनाही होती है, इसलिए महिलाएं रात भर जागकर भजन कीर्तन करती हैं। ये भजन भगवान शिव और देवी पार्वती के होते हैं।
Hartalika Teej Shivji Bhajan Lyrics In Hindi: हरतालिका तीज व्रत का महत्व अनेक धर्म ग्रंथों में बताया गया है। इस व्रत का महिलाओं का खास तौर पर इंतजार रहता है। ये व्रत जितना कठिन है उतना ही शुभ फल देने वाली भी है। इस व्रत में जहां महिलाएं दिन भर बिना कुछ खाए-पीएं रहती हैं वहीं रात में भजन-कीर्तन कर महादेव को प्रसन्न करने का प्रयास करती हैं। हरतालिका तीज की रात सहेलियों संग महादेव के भजन गाकर इसे आप यादगार भी बना सकती हैं। आगे जानिए भगवान शिव के 10 फेमस भजन…
ये भी पढ़ें-
Hartalika Teej Pujan Samgri: न करें कोई भूल, यहां नोट करें हरतालिका तीज व्रत की पूजन सामग्री
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे (Bhola Khushi Mai Kamal Kar Baithe Bhajan Lyrics In Hindi)
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
मैंने ढोलक मंगाई भोले के लिए
वो तो डमरू से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने गाड़ी मंगाई भोले के लिए
वो तो नंदी से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने माला मंगाई भोले के लिए
वो तो नागो से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने भोजन मंगाया भोले के लिए
वो तो भंगिया से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने गागर भराई भोले के लिए
वो तो गंगा से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
ये भी पढ़ें-
Hartalika Teej Vrat Katha: हरतालिका तीज पर सुनें ये रोचक कथा, बना रहेगा सौभाग्य
सजे है अंबर सजी है धरती (Saje Hai Ambar Saji Hai Dharati Bhajan Lyrics In Hindi)
सजे है अंबर सजी है धरती
सजे है अंबर सजी है धरती
सजी पुरी आकाश जी
गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी
घुंघट में चंदा सी लगे मेरी मैया पार्वती
मन मोहक सा रूप है लगे मेरे भोलेनाथ की
मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने आये मेरे भोलेनाथ जी
सजे है काशी सजी उज्जैनी
सजी पुरी कैलाश जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी
थामा हाथ मा गौरा का मेरे भोलेनाथ ने
बचन दिया है साथ रहेंगे हर मुश्किल हालत में
मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी
सजी हिमाचल सजी हिमालय
सजी पुरी बरात जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी
सात फिरो से आज बनेगी पार्वती भोलेनाथ की
पुष्प की वर्षा देव करे है नमन करे हर बार जी
मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी
सजे है अंबर साजी है धरती
सजी पुरी आकाश जी
गौरा जी को लेने आए
सांसों की माला पे सिमरु में शिव का नाम (Sanso Ki Mala Par Simru Mai Piya Ka Naam)
सांसों की माला पे सिमरु में शिव का नाम
सांसों की माला पे
सिमरु में शिव का नाम
अब तो दुनियादारी से है
मेरा क्या काम
शिव के रंग में ऐसी डूबा
बन गया एक ही रूप
शिव की माला जपते जपते
हो गयी सुबह श्याम
सांसों की माला पे…
शिवजी मेरे दिल में बसे है
संग रहे दिन रात
अपने मन की मै जानू
सब के मन की राम
सांसो की माला पे
शिवजी मेरे अंतरयामी
शिवजी मेरे स्वामी
शिवजी के चरणों में अर्पण
ये जीवन तमाम
सांसों की माला पे…
प्रेम पियाला जबसे पिया है
जी का है ये हाल
अंगारों पे नींद आ जाए
और कांटो पे आराम
सांसो की माला पे…
सांसो की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम
अब तो दुनियादारी से है
मेरा क्या काम
सांसों की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम
मिले सातों जनम का प्यार (Mile Sato Janam Ka Pyar Bhajan Lyrics In Hindi)
मिले सातों जनम का प्यार
मिले सातों जनम का प्यार मेरे बालम का ।
हो खुशियों का संसार पिया मन भावन का – – – – – 2
मिले सातो जनम का प्यार – – – – -2
हे भोले बाबा हे गौरा रानी मांगू में ये वरदान
सदा सुहागन का रहे सातो जनम का साथ
मेरे बालम का मिले सातो जनम का प्यार मेरे बालम का |
तीज का व्रत त्योहार किया है सजना के नाम का सिन्दुर किया है
चमके मांगों में सिन्दुर साजन के अभिमान का |
हे भोले बाबा हे गोरा रानी मांगु मे वरदान सदा सुहागन का |
रहे सातो जनम का साथ मेरे साजन का – – – – -2
सिन्दुर सजायी मैने ओढी चुन्दरिया मेरा तो जान है मेरा सांवरिया,
कभी कम न हो ये लार पिया के चाहत का ।
हे भोले बाबा हे गौरा रानी मांगु मैं ये वरदान
सदा सुहागन का रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन का – – – – – -2
नाच रहे है डमरू की ताल पे शिव शंभु जैसे नए साल पे (Naac Rahe Damru Ki Taal Par Bhajan Lyrics In Hindi)
नाच रहे है डमरू की ताल पे शिव शंभु जैसे नए साल पे,
हर हर महादेव लोगो की जुबां पे नशा ऐसा छाया है,
महादेव की ये ये माया है,
आज भोले का दिन ये आया है, भगतो ने फिर से मनाया है,
भोले का सुरूर ये छाया है, फिर से सावन ये आया है…
खौफ फैला दो नाम का, भोले के मेरे नाम का,
शिव शंभु के जाम का, ये भोले की ये शाम का,
नाच रहे हैं भोले की बीट पे, चलता गाना फुल रिपीट पे,
आंधी तूफ़ान से न डरते, भोले का नाम लिया करते है,
भूतकाल को भूल जा, वर्तमन अभी बाकि है,
महादेव की लहर है, तूफ़ान अभी बाकी है,
भोले मेरे भोले मेरे भोले भंडारी…
शिव की शक्ति शिव की भक्ति जैसे मेरा काम है है,
हर हर महादेव है भोले उसका नाम है,
भोले का ये दरबार है भोले ही पालनहार है,
सजा दे ये माफ़ी दे भोले की ये सरकार है,
पीता हू मैं भाँग रगड़ के भोले तेरे नाम से,
चलती है ये दुनीया सारी तेरे ही ये काम से,
काम मेरे महाकाल के नाम मेरे महाकाल के,
बैठा हू सुबह शाम से तेरे ही ये नाम से,
भोले मेरे भोले मेरे भोले भंडारी…
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना (Fariyad Meri Sunkar Bholenath Chale Aana Bhajan Lyrics In Hindi)
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
नित ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को बना जाना
तुझे अपना समझकर मै फरियाद सुनाता हु
तेरे दर पर आकर मै नित धुनी रमाता हु
क्यों भूल गये भगवन मुझे समझ के बेगाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
मेरी नाव भवर डोले तुम्ही तो खेवैया हो
जग के रखवाले तुम तुम ही तो कन्हैया हो
कर नंदी सवारी तुम भवपार लगा जाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
तुम बिन न कोई मेरा अब नाथ सहारा है
इस जीवन को मैंने तुझ पर ही वारा है
मर्जी है तेरी बाबा अच्छा नही तडपाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
नैनो में भरे आँसू क्यों तरस न खाते हो
क्या दोष हुआ मुझसे मुझे क्यों ठुकराते हो
अब मैहर करो बाबा सुन के मेरा अफसाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं( Tere Damru Ki Dhun Sunke Mai Kashi Nagri Aai Hu Bhajan Lyrics In Hindi)
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है
उसी गंगा में नहाने को मैं काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में गंगा है
उसी गंगा को पाने को मैं काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मन्दिर है
उसी मन्दिर में पूजा को काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं
सजा दो घर को गुलशन सा (Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Bhajan Lyrics In Hindi)
सजा दो घर को गुलशन सा
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे भोलेनाथ आये है
लगी कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे भोलेनाथ आये है
पखारो इनके चरणों को
बहाकर प्रेम की गंगा
बिछा दो अपनी पलकों को
मेरे भोलेनाथ आये है
उमड़ आयी मेरी आँखे
देखकर अपने बाबा को
हुयी रोशन मेरी गलिया
मेरे भोलेनाथ आये है
तुम आकर फिर नही जाना
मेरी इस सुनी दुनिया से
कहू हरदम यही सबसे
मेरे भोलेनाथ आये है
लगी कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे भोलेनाथ आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे भोलेनाथ आये है
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा (Man Mera Mandir Shiv Meri Puja Bhajan Lyrics In Hindi)
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
पार्वती जब सीता बन कर
जय श्री राम के सम्मुख आई
राम ने उनको माता कहकर
शिव शंकर की महिमा गायी
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
तेरी जटा से निकली गंगा
और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरे भक्तों की शक्ति ने
सारे जगत को जीत लिया है
तुझको सब देवोँ ने पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो ….
आ लौट के आजा भोलेनाथ (Aa Lout Ke Aa Ja Bholenath Bhajan Lyrics In Hindi)
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है
तेरा सुना पड़ा रे कैलाश
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है
अंगो पे विभूति गले में माला
पहने है शंकर भोला
तुम हो सबका पालन हार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है
माथे पे चंदा जटा में गंगा
जटा से बहती धारा
सबका करता तू बेडा पार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है
हाथों में डमरू पास में त्रिशूल
नंदी पे करता सवारी
सबका तू है पालनहार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है।
