- Home
- Religion
- Spiritual
- 5 मंदिर जहां दर्शन के लिए हिंदू होना जरूरी, 1 मंदिर ने तो प्रधानमंत्री पर भी लगा दिया था प्रतिबंध
5 मंदिर जहां दर्शन के लिए हिंदू होना जरूरी, 1 मंदिर ने तो प्रधानमंत्री पर भी लगा दिया था प्रतिबंध
Unique Temple: हमारे देश में कुछ ऐसे मंदिर हैं जहां सिर्फ हिंदुओं को ही प्रवेश और दर्शन करने की अनुमति है। इन मंदिरों में इस बात पर खास ध्यान रखा जाता है कि कोई भी गैर हिंदू यहां प्रवेश न कर पाए।

इन मंदिरों में नहीं जा सकता है कोई गैर हिंदू
non-Hindus banned in this temples: हमारे देश में लाखों मंदिर हैं और इन सभी मंदिरों से कोई न कोई मान्यता व परंपरा जुड़ी हुई है। इनमें से कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जहां गैर हिंदुओं के जाने पर सख्त मनाही है। गैर हिंदू यानी जो लोग हिंदू न होकर अन्य किसी धर्म को हों। इस नियम को लेकर यहां काफी सख्ती बरती जाती है। अगर किसी पर भी शक हो तो उससे तुरंत पूछताछ कर उसके हिंदू होने पर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाता है। आगे जानें ऐसे ही 5 मंदिरों के बारे में…
जगन्नाथ मंदिर, पुरी (Jagannath Puri Temple)
उड़ीसा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर हिंदुओं के पवित्र 4 धामों में से एक है। यहां हर साल निकाली जाने वाली रथयात्रा विश्व प्रसिद्ध है। इस मंदिर में किसी भी गैर हिंदू के आने पर सख्त मनाही है। ये नियम इतना सख्त है कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया था क्योंकि उन्होंने फिरोज गांधी से शादी थी जो पारसी धर्म के थे।
गुरुवायुर मन्दिर, त्रिशूर (Guruvayur Temple, Thrissur)
केरल के त्रिशूर में भगवान गुरुवायुर मन्दिर का प्रसिद्ध मंदिर है। मान्यता है कि ये मंदिर लगभग 5 हजार साल पुराना है। मंदिर में भगवान गुरुवायुरप्पन की पूजा की जाती है तो जो भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप में हैं। इस मंदिर को भगवान श्रीकृष्ण और विष्णु का घर माना जाता है। इसे दक्षिण का बैकुंठ और द्वारिका की उपाधि दी गई है। इस मंदिर में भी सिर्फ हिंदूओं को ही प्रवेश दिया जाता है।
कामाक्षी मंदिर, कांचीपुरम (Kamakshi Temple, Kanchipuram)
तमिलनाडु के कांचिपुरम में स्थित है कामाक्षी अम्मन मंदिर, जो देवी पार्वती को समर्पित है। कांची भी हिंदू धर्म के सबसे पवित्र 7 शहरों में से एक है। इस मंदिर में देवी पार्वती को कामाक्षी नाम से पूजा जाता है। स्वयं आदिगुरु शंकराचार्य भी यहां आए थे। यहां भी गैर-हिंदूओं का आना सख्त मना है।
कपालेश्वर मंदिर, मलयापुर (Kapaleeswarar Temple, Malayapur)
चेन्नई के मलयापुर में स्थित है कपालेश्वर मंदिर, जो 7वीं शताब्दी का बताया जाता है। ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यहां दर्शन के लिए नियम बहुत सख्त हैं। हिंदुओं के अलावा यहां किसी भी अन्य धर्म के व्यक्ति का प्रवेश निषेध है। इतना ही नहीं विदेशी पयर्टक भी यहां अंदिर प्रवेश नहीं कर सकते।
विश्वनाथ मंदिर, काशी (Vishwanath Temple, Kashi)
उत्तर प्रदेश के काशी में गंगा तट के निकट भगवान विश्वनाथ का मंदिर है जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यहां रोज लाखों लोग दर्शन करने आते हैं। काशी हिंदुओं के सबसे पवित्र 7 शहर यानी सप्तपुरियों में से एक है। भगवान विश्वनाथ के मंदिर में सिर्फ हिंदू ही जा सकते हैं। मंदिर के अंदर उत्तरी दिशा में एक पवित्र कुआ हैं, यहां भी सिर्फ हिंदू ही आ सकते हैं।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।