सार

Valentine's Day 2023: घर का बेडरूम बहुत ही खास हिस्सा होता है क्योंकि यहीं पति-पत्नी एक दूसरे के साथ खुलकर दिल की बातें शेयर करते हैं। अगर बेडरूम का वास्तु ठीक न हो तो पति-पत्नी के बीच रोज विवाद होने लगती है।

 

उज्जैन. हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे (Valentine's Day 2023) मनाया जाता है। ये दिन प्रेम करने वालों के लिए बहुत ही खास माना गया है। मैरिड कपल भी इस दिन एक-दूसरे को उपहार देते हैं और अपने फीलिंग्स भी शेयर करते हैं। मैरिड कपल के लिए बेडरूम बहुत ही खास होता है क्योंकि यही वो जगह होती है, जहां वे अपने दिल की बात एक-दूसरे को बता सकते हैं। (Vastu Tips for Bedroom) वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में यदि कोई दोष तो इसका प्रभाव सबसे पहले वैवाहिक जीवन पर पड़ता है। वेलेंनटाइन डे के मौके पर हम आपको कुछ वास्तु टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आपके मैरिड लाइफ की परेशानियां कम कर सकते हैं। ये टिप्स इस प्रकार हैं…

बेडरूम में जोड़े से रखें ये चीजें

बेडरूम में पति-पत्नी साथ में रहते हैं, इसलिए यहां कुछ चीजें हमेशा पेयर यानी जोड़े में रखनी चाहिए जैसे सजावटी गमले, लव बर्डस, शो-पीस का सेट आदि। समय- समय इन चीजों की सफाई भी करते रहें। अगर इन पर ज्यादा समय तक धूल जमी रहती है तो ये निगेटिव एनर्जी फैलाने लगते हैं, जिसका असर हमारी लव लाइफ पर भी हो सकता है।

हल्के रंग का बेडरूम कलर
बेडरूम का कलर हमेशा लाइट शेड में होनी चाहिए। बहुत ज्यादा डार्क कलर मनोमस्तिकष्क पर बुरा असर डालते हैं। कोशिश करें की बेडरूम का सोफा, परदा आदि चीजों का कलर भी हल्का ही हो, न कि डार्क। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख आप अपनी लव लाइफ को बेहतर बना सकते हैं।

न इकट्ठा होने दें कबाड़
बेडरूम को हमेशा सजाकर रखें, वहां कबाड़ न जमा होने दें। ध्यान रखें की वहां साइड टेबल पर कोई भी वस्तु धूल भरी, बेतरतीब और बिखरी हुई न हो। इससे नकारात्मकता फैलती है। इस निगेटिविटी का पहला असर पति-पत्नी पर ही होता है। अगर कोई चीज खराब हो तो उसे तुरंत बेडरूम से हटा दें।

इस तरह की तस्वीरें लगाएं बेडरूम में
बेडरूम में कभी भी पानी से संबंधित पेंटिंग या तस्वीर न लगाएं और न ही निगेटिव फीलिंग वाली तस्वीर लगाएं। अगर आप बेडरूम में तस्वीर लगाना चाहते हैं तो हंसते हुए बच्चे की या कोई रोमांटिक कलाकृति जैसे युगल पक्षी की तस्वीर लगा सकते हैं। ऐसी तस्वीरें पॉजिटिव एनर्जी फैलाती हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान
बेडरूम में खिड़की अवश्य होना चाहिए, जिससे कि ताजी हवा अंदर आ सके और वायु का प्रवाह बराबर बना रहे। बेडरूम में यदि खिड़की न हो तो घुटन महसूस होने लगती है। पलंग के ठीक सामने दर्पण नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से इसका नकारात्मक असर आपकी लव लाइफ पर होने लगता है।


ये भी पढ़ें-

Palmistry: नाखून के रूप, रंग और आकार से जानें कैसे कैसे लोगों को मिलता है किस्मत का साथ?

Hindu Tradition: व्रत-उपवास के दौरान खाई जाने वाली चीजों में सेंधा नमक का ही उपयोग क्यों किया जाता हैं?

Vastu Tips For Painting: बचना चाहते हैं परेशानियों से तो आज ही हटा दें अपने घर से ये 4 प्रकार की तस्वीरें


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।