सार
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म का हिंदी वर्जन 14 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा।
मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। थिएटर्स में हंगामा करने के बाद फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किया गया। यहां भी फिल्म को जबरदस्ज रिस्पॉन्स मिला। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म का हिंदी वर्जन 14 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा। कुछ मिनट पहले ही खबर आई है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं की जाएगी। बता दें कि अल्लू अर्जुन फैन्स अब हिंदी भाषी राज्यों में भी बढ़ रहे है, जिसने निर्माताओं को पुष्पा के हिंदी वर्जन की रिलीज की तारीख को चेंज करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो हिंदी वर्जन पहले ही लगभग 80 करोड़ रुपए को पार कर चुका है और अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी को देखते हुए पुष्पा के मेकर्स ने अमेजन प्राइम वीडियो से हिंदी वर्जन की रिलीज को एक सप्ताह आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है। बता दें कि फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में है।
तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड
फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटाने वाली पुष्पा की कमाई का आंकड़ा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के बावजूद फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। यहां तक कि पुष्पा ने नॉर्थ इंडिया में 100 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि नॉर्थ बेल्ट में 100 करोड़ कमाने वाली पुष्पा पांचवी फिल्म बन गई है।
साउथ में हुआ ज्यादातर प्रमोशन
बता दें कि पुष्पा का प्रमोशन ज्यादातर साउथ में ही हुआ था, बावजूद इसके फिल्म ने नार्थ बेल्ट में 100 करोड़ का आकंड़ा छूकर एक इतिहास रच दिया है। फिल्म ने चौथे हफ्ते में सोमवार तक 81.58 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। वहीं, बॉक्सऑफिस बिज के मुताबिक, पुष्पा ने वर्ल्डवाइड 326.6 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने भारत में अभी तक 250 करोड़ का आंकड़ा छुआ है। ये कमाई इसलिए बड़ी है क्योंकि पुष्पा कम स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और अभी कोरोना की पाबंदी भी चल रही है।
ऐसी है पुष्पा की कहानी
फिल्म पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार हैं। अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी पहले भी हिट रही है। दोनों ने इससे पहले 2004 में आर्या और 2009 में उसी का सीक्वेल आर्या-2 लेकर आए थे। अल्लू-सुकुमार अब 14 साल बाद पुष्पा में साथ आए हैं। बता दें कि यह फिल्म चंदन के इलीगल बिजनेस पर बनी है, जिसमें पुष्प राज (अल्लू अर्जुन) मजदूरी करते-करते इस धंधे में आ जाता है। बाद में अल्लू अर्जुन चंदन तस्कर के खिलाफ जंग लड़ते हैं। तस्करी के धंधे में माफिया के साथ पुलिस और राजनेता सबकी मिलीभगत को दिखाया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने एक मजदूर लड़की का किरदार निभाया है, जिसे पुष्प राज चाहने लगता है।
ये भी पढ़ें
Ajay Devgn ने महीनेभर से नहीं काटे नाखून, 41 दिन की कठिन साधना के बाद किए भगवान अयप्पा के दर्शन
Karan Arjun@ 27: कोई फिल्मों से दूर तो कोई जी रहा गुमनाम जिंदगी, इन्हें तो पहचानना भी हुआ मुश्किल
समुंदर में मछलियों के बीच गोता लगाती दिखी Sunny Leone, कभी झूला झुलते तो कभी इस तरह मचे करती आई नजर
Ashmit Patel Birthday: धो चुका इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स, कंट्रोवर्सी किंग के नाम से है फेमस