साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष 38 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म मारन से उनका फर्स्ट लुक मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है। सामने आई फोटो में धनुष धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं। 

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष 38 साल के हो गए हैं। 28 जुलाई को चेन्नई में धनुष ने साउथ की सुपरहिट फिल्मों में तो काम किया ही है साथ ही वे बॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म मारन से उनका फर्स्ट लुक मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है। सामने आई फोटो में धनुष धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसमें वे एक शख्स की पिटाई करते दिख रहे हैं। उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर कार्तिक नरेन है। इस फिल्म का पोस्टर सत्या ज्योति फिल्म्स ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। लुक शेयर कर लिखा- आपके सामने हमारी अगली फिल्म का फर्स्ट लुक पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है #मारन।

Scroll to load tweet…


बता दें कि फिल्म से धनुष का पहला लुक शेयर करते हुए इसके नाम की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई। फिल्म में धनुष के साथ मालविका मोहनन लीड रोल में है। इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल हाल ही में पूरा हुआ है। फिल्म की शूटिंग चेन्नई में की जा रही है। मेकर्स ने फिल्म की कहानी को सीक्रेट रखा है।